Meerut। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए विशेषज्ञों को लेकर एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाया गया है जिसकी सलाह पर इलाज का विस्तृत प्रोटोकाल भी जारी कर दिया गया है। साथ ही सरकारी स्तर पर ब्लैक फंगस का निश्शुल्क इलाज हो, इसके निर्देश भी दे दिए गए हैं।

वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाएंगे

योगी ने कहा कि 45 से अधिक उम्र वालों को निशुल्क टीका लगाए जाने के साथ ही 18-44 वर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण को विस्तार दिया जा रहा है। सोमवार से सभी मंडल मुख्यालय समेत 23 जिलों में टीका लगाया जाएगा ताकि कोरोना से हमारी लड़ाई और प्रभावी हो।

गांवों पर भी नजर

प्रधानमंत्री मोदी की घर-घर जांच की नीति पर उप्र दो मई से ही चल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 97 हजार गांवों के लिए 60 हजार निगरानी समितियां काम कर रही हैं। शहरों में 12 हजार समितियों को लगाया गया है। प्रत्येक समिति में 8-10 लोग हैं। ये गांवों में जाकर जांच करते हैं। संक्रमितों के उपचार से आवश्यकतानुसार उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने तक की जिम्मेदारी निभाते हैं।

Posted By: Inextlive