Meerut: कंकरखेड़ा थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ दो दिन पहले एक युवती ने अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेलिंग की शिकायत एसएसपी के पीआरओ को दी थी. यह शिकायत पीआरओ तक ही रह गई आगे नहीं बढ़ पाई थी. यही लड़की एक बार फिर शनिवार को पुलिस ऑफिस पहुंची और एसएसपी से शिकायत की. जिसमें एसएसपी मामले की जांच के निर्देश सीओ कोतवाली और एसओ महिला थाने को दिए. वहीं कंकरखेड़ा पुलिस इस मामले को फर्जी तरीके से एटीएम से रुपए निकालने की घटना बता रहे हैं.


यह है मामला
कंकरखेड़ा में रहने वाली एक युवती का आरोप है कि उसने 15 दिसंबर 2013 को पुलिस की परीक्षा दी थी। जहां उसकी मुलाकात आरोपी दरोगा से हुई थी। दरोगा ने भर्ती करवाने के नाम पर उससे दो लाख रुपए लिए थे। इसके बाद  उसने एक दिन कमरे में बुलाया और वहां चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद अश्लील हरकतें की। जिसकी उसने क्लीपिंग भी बना लीं। अब आरोपी दरोगा उससे आठ लाख रुपए और मांग रहा है। साथ ही क्लीपिंग को इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है। साथ ही एक फर्जी एटीएम मामले में फंसाने की भी धमकी दे रहा है.

एसएसपी ने सौंपी जांच

एसएसपी से मिलने की कोशिश में लगी इस युवती को आखिरकार सफलता मिल गई। वह एसएसपी के पास पहुंची और अपनी कहानी सामने रखी। एसएसपी ने पहले तो इस मामले से बचने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामले की जांच सीओ कोतवाली मनीषा सिंह और एसओ महिला थाना अलका पंवार को दे दी। साथ ही कहा कि अगर कोई भी इसमें दोषी होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कौन सही कौन झूठा

कंकरखेड़ा पुलिस की मानें तो इस लड़की ने एक व्यक्ति के एटीएम से फर्जी तरीके से चालीस हजार रुपए निकाले थे। जिसकी कंप्लेन की गई और जांच में यह लड़की सामने आई। इसके घर गए तो उल्टा फंसाने के लिए अश्लील क्लीपिंग बनाने की बात कर रही है, जबकि इस लड़की की सीसीटीवी कैमरे में क्लीपिंग है। इधर लड़की का कहना है कि आरोपी दरोगा ने उसके साथ गंदी हरकत की है। उसने अश्लील क्लीपिंग बनाई है। जिसको दिखाकर वह ब्लैकमेलिंग कर रहा है.

"इस मामले की जांच सीओ कोतवाली और एसओ महिला थाने को सौंपी गई है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
- ओंकार सिंह, एसएसपी

Posted By: Inextlive