Meerut: डौंडि़या खेड़ा में तो नहीं लेकिन मेरठ के एक घर में नींव खोदते समय खजाना मिला. मोहल्‍ले में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. एक व्‍यक्ति को हिरासत में भी ले लिया. पढि़ए विस्‍तार से...


मच गया हड़कंपजानी थाना क्षेत्र के गांव भवी में मंगलवार को एक घर के अंदर खुदाई के दौरान सोना मिलने की सूचना पर लोगों का हुजूम लग गया। जहां सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां परिवार के लोगों ने खुदाई में चांदी के जेवरात मिलना बताया। इस मामले में पुलिस ने खुदाई कर रहे मजदूर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।यह था मामला
गांव भवी में बाल मुकुंद शर्मा पुत्र माताशाह परिवार के साथ रहते हैं। बाल मुकुंद रिटायर्ड अध्यापक हैं। जिनका घर गांव के बीच में मौजूद है। दो दिन से बाल मुकुंद के घर में लैट्रीन का गड्ढा गांव का ही फूल सिंह खोद रहा है। मंगलवार को खुदाई के दौरान चांदी के जेवरात मिले थे। जिसके बाद पूरे गांव में यह चर्चा फैल गई कि बालमुकुंद के घर सोने से भरा हुआ घड़ा गड़ा हुआ मिला है। सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी। जहां बाल मुकुंद की पत्नी का कहना था कि उसने बीस साल पहले चांदी के जेवरात जमीन में गाड़कर रखे थे। जो खुदाई में मिले हैं। मगर पुलिस ने फूल सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। जिसको लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive