‘हमारे पनघटों की खातिर जिसने घर अपना शमशान कर लिया जीते रहे देशवासी इसलिए वतन पर खुद को बलिदान कर दिया पर कोई शहादत से डरे हमने ऐसा काम कर दिया कि शहीद की समाधि को कूड़ेदान कर दिया’...


सीमा पार से हुए हमले में देश के वीर शहीद हो गए, जिससे पूरे देश में गुस्सा है। अपने साथियों की मौत पर राजपूताना राइफल के जवानों ने खाना छोड़ दिया। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि क्या हम अपने शहर के शहीद मेजर मनोज तलवार की वाकई रिस्पेक्ट करते? क्या मेरठ मेजर मनोज की उस शवयात्रा को भूल गया जिसमें हर आंख में आंसू थे? करगिल युद्ध में शहीद हुए मेजर तलवार के नाम पर मार्ग भी बनाया। क्या वक्त ने मेरठियों के दिल को इतना पत्थर बना दिया कि उसके नाम के पास गंदगी का ढेर कर दिया।

Posted By: Inextlive