भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर 251 कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली।

मेरठ (ब्यूरो)। ज्योतिष एवं पुरोहित ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में शनिवार को राजवंश भवन डी-ब्लाक शास्त्रीनगर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले शिव दुर्गा मंदिर ई-ब्लाक से महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर 251 कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में बैंड, नपीरी शामिल रहे। रथ पर कथाव्यास विराजमान रहे। जगह-जगह पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत हुआ। कलश यात्रा में पार्वती नौटियाल, आशा डिमरी, प्रियंका, अलका, रश्मि, सुष्मिता व साधना राजपूत का विशेष सहयोग रहा।

उत्तराखंड से पधारे कथावाचक
उत्तराखंड बद्रिका आश्रम से पधारे कथावाचक आचार्य हिमांशु गैरोला ने श्रीमद् भागवत जी का परिचय कराया। उन्होंने ज्ञान, वैराग्य व भक्ति का प्रसंग सुनाया। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है। कथा श्रवण से जीवन के भय से मुक्ति मिलती है। यह वेद पुराण शास्त्रों में श्रेष्ठ है। धुंधकारी जैसे महाप्रेत का भी उद्धार करती है।

11 पुरोहितों ने पूजन कराया
कथा से पहले आयोजन स्थल पर मंडप आचार्य जयेद्र गैरोला व दिनेश डिमरी समेत 11 पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रों से गणेश पूजन, कलश पूजन, 62 योगिनी, नवग्रह, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन व भागवत का विशेष पूजन हुआ। अनिल नौटियाल, आकाश, जावला प्रसाद, कमल, विजय कुमार सक्सेना, राकेश बसलियाल, जगदीश जोशी, भरत राम भट्ट, प्रवीण सेमवाल, हर्षमणि रतूड़ी, मुकेश पैन्यूली, शशिभूषण नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive