लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा में शामिल होने विभिन्न जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कराये जाने के उद्देश्य से डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रमाबाई रैली स्थल, अवध शिल्पग्राम और केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया।

800 लोग ठहर सकते हैैं

डीएम ने रमाबाई रैली स्थल से निरीक्षण की शुरुआत की। तहसीलदार सरोजनीनगर द्वारा बताया गया की आठ हालों में वॉलंटियर्स के ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है। यहां लगभग 800 लोग ठहर सकते हैं। डीएम ने सभी हालों और परिसर में पर्याप्त साफ -सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी हालों में पर्याप्त पंखे और लाइट पाई गई। निरीक्षण के दौरान परिसर में कुछ एमसीबी बाक्स के कवर खुले मिले, जिसके लिए निर्देश दिए की सभी इलेक्ट्रिकल बाक्स को कवर करना सुनिश्चित किया जाए।

30 अतिरिक्त टॉयलेट

अवध शिल्पग्राम उक्त के बाद डीएम द्वारा अवध शिल्पग्राम स्थित डोरमेट्री और बैैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा बताया गया की डोरमेट्री में 100 डबल डेकर बेड की व्यवस्था पहले से उपलब्ध हैं, जिसमें 200 लोगों को ठराया जा सकता है और बैैंक्वेट हॉल में 2 बड़े हाल, 2 छोटे हाल और कुछ कमरे भी है। जहां कुल मिलाकर 600 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा सकती है। डीएम द्वारा निर्देश दिए गए की ठहरने के सभी स्थलों की साफ -सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए साथ ही 30 अतिरिक्त कंबाइन मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जाए।

यहां कुल 16 हॉल

डीएम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थिति छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया की परिसर में छात्रावास के दो ब्लाक हैं, जिसमें एक ब्लाक में कुल 16 हाल हैं। 16 हालों में वॉलिंटियर्स के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमें लगभग 400 लोग ठहर सकते हैं।