मेरठ रेंज में हत्या की सबसे ज्यादा वारदात हुई, आईजी ने जारी किए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

Meerut। जहां मेरठ रेंज में हत्या की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं पुलिस-प्रशासन क्राइम कंट्रोल में फेल साबित हो रहा है। रेंज में हत्या के मामलों में मेरठ पहले स्थान पर है। इस साल के सितंबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 65 हत्या के मामले अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि हत्या की वारदातों पर लगाम कसने के लिए आईजी ने हत्या की धमकी वाले मामलों में पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हत्या की वारदातों पर लगाम कसने के लिए आईजी ने शहर के अंदर से लेकर हाइवे तक चौकसी बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

पुलिस के आंकडों से स्पष्ट हो गया है मेरठ रेंज लूट के विरोध समेत रंजिशन हत्या के मामले में सबसे आगे है।

हत्या के ये मामले हुए दर्ज

जिले का नाम 2020 2019 2018

मेरठ 65 77 77

गाजियाबाद 31 55 61

बुलंदशहर 49 65 65

बागपत 34 30 36

हापुड़ 12 22 24

सिवाच हत्याकांड का खुलासा नहीं

तीन सितंबर को गंगानगर एरिया में विनीत सिवाच की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस पूरी तरह लापरवाह बनकर बैठी हुई है। हालांकि एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है। इसके बावजूद पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है।

हत्या के मामलों की समीक्षा की गई। अन्य जिलों से ज्यादा मेरठ में घटनाएं हुई है। एसएसपी को इस पर रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी केसों का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है। क्राइम कंट्रोल करना प्राथमिकता में है।

प्रवीण कुमार, आईजी, मेरठ

Posted By: Inextlive