मंडल में एक्टिव केस में पहले और नए केस मिलने में दूसरे नंबर पर

नहीं कम हो रहा पॉजिटिविटी रेट

Meerut । तमाम प्रयासों के बाद भले ही मेरठ में नए मरीज मिलने का आंकड़ा घट गया हो लेकिन मंडल के 6 जिलों की तुलना में यहां के हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। एक तरफ जहां पॉजिटिविटी रेट में खास गिरावट नहीं आई है वहीं एक्टिव केसेज के मामले में भी जिला अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। पिछले महीने के मुकाबले इस महीने एक्टिव केसेज का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा हुआ है। ये खुलासा मंडलीय कोविड-19 रिपोर्ट में हुआ है। संक्रमण की रफ्तार को काबू करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

कम हुए एक्टिव केस

सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। दिसंबर के शुरुआती दिनों के मुकाबले एक्टिव केस कम हुए हैं। जांच अधिक होने की वजह से यहां मरीज मिलने का औसत भी ज्यादा है।

आंकड़ों का समीकरण

मंडलीय आधार पर मरीजों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट के अुनसार नए मिलने वाले मरीजों में लगातार कमी आ रही है। मंडल के 6 जिलों में यही स्थिति है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम केसेज अब बागपत में मिल रहे हैं वहीं गाजियाबाद पहले नंबर पर है जबकि मेरठ तीसरे नंबर पर है। वहीं एक्टिव केसेज में मेरठ का ग्राफ अभी भी सबसे ऊपर है। सबसे कम केसेज बागपत में हैं। इसके अलावा संक्रमण दर में भी मेरठ तीसरे नंबर पर है। नवंबर में भी संक्रमण की दर के मामले में मेरठ तीसरे नंबर पर था जबकि अक्टूबर में भी मेरठ लगातार 3 प्रतिशत से अधिक की दर के साथ मेरठ तीसरे नंबर पर था जबकि इस दौरान सौ से ज्यादा मरीज हर दिन मिल रहे थे। तब से अधिक केस नवंबर 773 में मिले हैं। जबकि अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में ये आंकड़ा 675 था। इससे पहले हफ्ते में मात्र 581 केस ही सामने आए थे।

फैक्ट फाइल

15 दिसंबर 2020

जिला- एक्टिव केस- पॉजिटिविटी रेट- नए केस

मेरठ- 1771 -3.29-62

गाजियाबाद---1016 --4.19-80

गौतमबुद्ध नगर---763--4.03--42

हापुड़- 204 ---1.52 --- 14

बुलंदशहर- 244 ---38--- 1.52

बागपत- 141 ---0.86 ---10

-------

15 नवंबर 2020

जिला- एक्टिव केस- पॉजिटिविटी रेट- नए केस

मेरठ- 1362 ---- 3.34----161

गाजियाबाद----1361---4.24----98

गौतमबुद्ध नगर--1209---4.44----88

हापुड़----4----1.63----176

बुलंदशहर----- 337----1.61----13

बागपत----128----0.86----5

एक्टिव केस की स्थिति

5 अगस्त- 379

5 सितंबर- 989

5 अक्टूबर- 1986

5 नवंबर- 1376

-------

कंटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ने से गिरावट

शासन के तमाम निर्देशों के बाद मंडल के सभी जिलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए थे। पहले जहां 25 तक लोगों की चेन को ढूंढा जा रहा था वहीं दिवाली के बाद से इसे अब 25 से 30 किया गया जबकि टेस्टिंग का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ाया गया।

-------------

कोरोना पीडि़त वकीलों को अब मिलेगी आर्थिक मदद

बार काउंसिल आफ यूपी ने कोरोना पीडि़त अधिवक्ताओं की मदद के लिए भी पहल की है। कचहरी परिसर में कार्यरत व कोरोना पीडि़त अधिवक्ताओं को जल्दी ही आर्थिक मदद मिलेगी। बार काउंसिल आफ यूपी की तरफ से प्रत्येक पीडि़त अधिवक्ता को 25-25 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।

मांगी सूची

मेरठ बार व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पीडि़त सभी अधिवक्ताओं की तत्काल सूची मांगी है। मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी व जिला बार अध्यक्ष वीके शर्मा ने बताया कि मदद के लिए शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक ऐसे पीडि़त अधिवक्ताओं के नाम एसोसिएशन कार्यालयों में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। ताकि शाम तक सूची बनाकर बार काउंसिल आफ यूपी को भेजे जा सकें। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीके शर्मा ने बताया कि बार काउंसिल आफ यूपी पीडि़त अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद की धनराशि की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब सूची प्राप्त होने पर जल्दी ही धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी।

Posted By: Inextlive