देहरादून (ब्यूरो) द्रोण होटल समेत जीएमवीएन के 14 गेस्ट हाउसों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जीएमवीएन और टीएचडीसी के बीच करार हुआ है। टीएचडीसी के पदाधिकारियों के साथ जीएमवीएन के एमडी विनोद गोस्वामी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। पिछले वेडनसडे को राजपुर रोड स्थित जीएमवीएन परिसर में एग्रीमेंट साइन किया गया है। एग्रीमेंट के हिसाब से निगम के 14 गेस्ट हाउस में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं।

इन गेस्ट हाउसों में बनेगा चार्जिंग स्टेशन
द्रोण होटल
भारत भूमि गेस्ट हाउस
डाकपत्थर
पिरान कलियर
कोटि कॉलोनी
धनौल्टी
देवप्रयाग
जोशीमठ
बदरीनाथ
भैंरोघाटी
तिलवाड़ा
ऊखीमठ
रामपुर
लैंसडोन

साइट विजिट का टास्क पूरा
जीएमवीएन और टीएचडीसी के बीच हुए करार के बाद साइट विजिट की कार्रवाई चल रही है। जहां-जहां चार्जिंग स्टेशन बनने है जीएमवीएन उन होटलों की साइज विजिट करा रहा है। कहां कितनी जमीन है इसकी जानकारी ली जा रही है। जीएमवीएन के अफसरों ने बताया कि शुरुआती दौर में एक चार्जिंग स्टेशन पर दो कार और तीन बाइक के एक साथ चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है। वाहनों की अधिकता को देखते हुए स्टेशनों में चार्जिंग प्वाइंट््स बढ़ाए जाएंगे।

एक बार में 5 वाहन हो सकेंगे चार्ज
जीएमवीएन के अफसरों ने बताया कि गेस्ट हाउसों में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन में एक बार में दो चार पहिया वाहन और तीन दोपहिया वाहन एक बार में चार्ज हो सकेंगे। कंपनी की ओर से मशीनों को जल्दी गेस्ट हाउसों में स्थापित कर दिया जाएगा। निगम की ओर से सिर्फ जमीन मुहैया कराई गई है। इसके एवज में कंपनी की ओर से प्रति यूनिट के अनुसार निगम को पैसा दिया जाएगा।

dehradun@inext.co.in