एडीजी के आदेश पर नौचंदी पुलिस ने पुलिस की कार्रवाई

फास्टफूड सेंटर संचालिका ने लगाया मारपीट का आरोप

Meerut। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में एनजीओ संचालिका के फास्टफूड कॉर्नर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब संचालिका की तहरीर पर व्यापारी नेता किशोर वाधवा समेत तीन के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हटवाया था स्टॉल

शास्त्रीनगर निवासी एनजीओ संचालिका ने सेंट्रल मार्केट में फास्ट फूड का स्टाल लगाया था। कुछ दिन पहले व्यापारी नेता किशोर वाधवा, आशीष गुप्ता, महिला और कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध किया और स्टॉल हटवा दिया। एनजीओ संचालिका नगर निगम से स्टॉल लगाने के लिए रसीद कटवा लाई। महिला एडीजी राजीव सभरवाल के सामने पहुंची और किशोर वाधवा पक्ष पर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया।

एडीजी का आदेश

एडीजी के आदेश पर नौचंदी पुलिस ने किशोर वाधवा समेत तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया।

आमने-सामने

इसके बाद व्यापारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए। एक गुट के व्यापारी नेता जितेंद्र अग्रवाल और विजय गांधी का कहना है कि एनजीओ संचालिका का स्टाल जरुर लगेगा। दूसरी ओर किशोर वाधवा का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने देंगे। इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive