- रमजान माह में मिलेगी बेहतर पानी, सफाई व बिजली व्यवस्था, ईओ से मांगी रिपोर्ट

Mawana : नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत पांच प्रस्तावों को सर्व सम्मति पास कर दिया गया। इसके अलावा पंचायत अध्यक्षा ने आने वाले रमजान माह के मद्देनजर पानी, सफाई व्यवस्था व लाइट के संबंध में अधिशासी अधिकारी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी।

रमजान में पर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त

शुक्रवार को पंचायत अध्यक्षा आयशा खातून की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में अहसान सैफी संविदा सफाई कर्मचारी के कोर्ट के आदेशानुसार मानदेय के भुगतान, 14 वे वित्त आयोग के अंतर्गत स्टील वाटर टैंकर, स्काई लिफ्टर पम्प हाउस नम्बर 4 पर विद्युत कनेक्शन व जनरेटर क्रय करने संबंधी एवं डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के अंतर्गत सौलर लाइटों के अधिष्ठापन व पेयजल व्यवस्था किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इन सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से हरी झंडी दी गई।

अफसरों को निर्देश

अध्यक्षा आइशा खातून ने कहा कि रमजान माह शुरू होने वाला है। रमजान माह में बेतहर पानी, सफाई व लाइट की व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस मौके पर फिरोज अहमद, मुईन अहमद, विनोद कुमार सैनी, धर्मवीर सैनी, तनवीर अहमद, जरीना, साजो, मंजू, युसूफ, यासीन सैफी आदि सभासद व पंचायत कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Posted By: Inextlive