सीएमओ ने कहा, जिले में 1340687 बच्चों को नि:शुल्क खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की दवा

Meerut। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आगामी 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसमें कृमि संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई नि:शुल्क खिलाई जाएगी। यह जानकारी सीएम डॉ। राजकुमार ने दी। सीएमओ कार्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस विषय पर आयोजित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एसीएमओ, आरसीएच डॉ। पूजा शर्मा ने बताया कि जनपद में 1340687 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि रा‌र्ष्टीय कृमि मुक्ति दिवस में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना 25 से 30 घर का भ्रमण करेंगी। डॉ। पूजा शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते समस्त आशा आंगनबाडि़यों को निर्देशित किया गया है कि वह भ्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग भी करें। साथ ही राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। राजकुमार, एसीएमओ, आरसीएच डॉ। पूजा शर्मा सहित अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive