स्कूली वाहनों की फिटनेस कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों को भेजे जा रहे हैैं नोटिस।

मेरठ (ब्यूरो)। नए सेशन की शुरुआत होते ही जनपद के स्कूलों में संचालित स्कूली वाहनों की फिटनेस के लिए स्कूलों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। फिटनेस के लिए एक माह का समय दिया गया है। इसके बाद विभाग का प्रर्वतन दल ऑन रोड कार्रवाई करेगा।

512 स्कूलों के वाहन
स्थिति यह है कि मार्च माह में 500 से अधिक स्कूलों के वाहनों की फिटनेस एक्सपायर हो रही है। ऐसे में इन स्कूल संचालकों को रिमाइंडर नोटिस भेजकर फिटनेस के लिए कहा जा रहा है। अधिकतर स्कूल स्कूल बस और वैन को फिटनेस के लिए आरटीओ कार्यालय भेज रहे हैं। इसके अलावा जिन स्कूलों ने अपने वाहन रजिस्टर्ड नहीं कराए हैं उनकी सूची अलग तैयार की जा रही है।

फैक्ट्स एक नजर में
फिटनेस एक्सपायर होने पर 512 स्कूली वाहनों के लिए नोटिस हुआ तैयार
54 के करीब वाहन हुए आयु पूरी होने पर तीन माह में सीज
एक दर्जन के करीब वाहनों को किया गया स्क्रैप

500 से अधिक स्कूली वाहनों के लिए स्कूलों को वाहनों की फिटनेस के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। अधिकतर स्कूल संचालक खुद अपने वाहनों को फिटनेस के लिए समय से कार्यालय में भेज रहे हैं। इसके बाद ऑन रोड चेकिंग कर वाहनों को सीज किया जाएगा
सुधीर कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Inextlive