- यूपी बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी किया पंजीकरण का लिंक

- स्कूलों को पंजीकरण से पूर्व अपडेट करना होगा शिक्षकों का डाटा

Meerut- यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा नौवीं व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण की समय-सीमा जारी कर दी गई है। परिषद ने विद्यालयों के पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर लिंक भी दे दिया है। इस सत्र में भी अग्रिम पंजीकरण ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है। स्कूलों को पूर्व में दिए गए यूजर आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर छात्रों का डाटा ऑनलाइन भरना है। इसके साथ ही नई मान्यता प्राप्त करने वाले स्कूलों के यूजर आईडी व पासवर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

लगेगा बढ़ा हुआ शुल्क

परिषद की ओर से इस बार शुल्क बढ़ा दिए गए हैं। इसी तरह अग्रिम पंजीकरण शुल्क भी बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है। स्कूल छात्रों से बढ़े हुए शुल्क वसूल कर 10 रुपए विद्यालय के खाते में, 20 रुपए राजकीय कोष में और 20 रुपए परिषद मुख्यालय के खाते में जमा कराएंगे। परिषद के खाते में जमा की जाने वाली राशि के निर्देश बाद में भेजे जाएंगे।

पंजीकरण से पहले शिक्षकों का डाटा

कक्षा नौवीं व 11वीं का अग्रिम पंजीकरण कराने वाले स्कूलों को छात्रों का डाटा फीड करने से पहले विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा। परिषद की ओर से वेबसाइट पर दिए निर्देश के अनुसार जो विद्यालय शिक्षकों का पूर्ण डाटा अपलोड नहीं करेंगे, उनके छात्रों का डाटा भी पंजीकृत नहीं माना जाएगा।

ये भी तिथियां भी जाननी हैं जरुरी

कक्षा 9 व 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि - 5 अगस्त, 2016

कंपार्टमेंट व सन्निरीक्षा से उत्तीर्ण छात्रों का 11वीं में दाखिले की अंतिम तिथि -20 अगस्त, 2016

अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने व डाटा ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि -25 अगस्त, 2016

पंजीकृत छात्रों की चेकलिस्ट में विवरणों की जांच करने की अवधि - 26 अगस्त से 05 सितंबर, 2016

(नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, विषय, फोटो आदि)

पंजीकृत छात्रों के विवरणों में संशोधन की अवधि- 06 सितंबर से 20 सितंबर, 2016

(कोई नया डाटा स्वीकार नहीं होगा, केवल संशोधन होंगे)

पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली जिविनि कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 30 सितंबर, 2016

Posted By: Inextlive