प्रतियोगिता में छह टीम लेगी भाग

22 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेंगे मैच

Meerut। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को खेलकूद के प्रति जागरुक करने के लिए जेल कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 22 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगी। जिसमे छह टीम भाग लेगी।

कारागार में कबड्डी

वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने जिला कारागार में जेल कबड्डी लीग का शुभांरभ किया। प्रतियोगिता में छह टीम बैरक संख्या 13 व 14 से टीम पीस राइडर्स, संख्या 7,8,9,10,11 से टीम सैंट टेलेंडर्स, संख्या 16 से लिटिल चैम्पस, संख्या 1,2,3 से सूपर वारियर्स, संख्या 05,06 से हयूमन किंग्स व संख्या 17,18 से लविंग यूनाइटेड टीम में खिलाड़ी शामिल हुए है। पहले दिन पीस राइडर्स व सैंट टेलेंडर्स के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमे सेंट टेलेंडर्स ने पीस राइडर्स को 59-40 से हराकर जीत हासिल कर ली। इस दौरान जेलर राजेंद्र सिंह व मनीष कुमार, चिकित्सक डा। मुकेश कुमार, डा। जावेद हुसैन, उपजेलर विकास कटियार, अरविंद कुमार, विक्रम सिंह यादव व नवीन कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive