Meerut: भारत के मूल संविधान की हिंदी कॉपी मेरठ में भी उपलब्ध है. सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस कॉपी को सूरजकुंड स्थित विश्व संवाद केंद्र को उपहार में दिया है. ये उसी मूल संविधान की कॉपी है जिसे हाथ से लिखकर तैयार किया गया था. उन्हीं में से एक कॉपी अब मेरठ में है.

हाथ से लिखा संविधान
मूल संविधान के हिंदी संस्करण का सुलेख गवर्नमेंट कॉमर्स प्रेस के एक कर्मचारी वसंत कृष्ण वैद्य ने किया, जो मूल रूप से नासिक के रहने वाले थे। संविधान का लेखन हाथ से बने मिलबोर्न लोन कागज के 500 पन्नों पर तैयार किया गया था। श्री वैद्य ने सुलेख तैयार करने का काम 1954 में पूरा किया था।



सहेज कर रखा

भारत के संविधान की मूल सुलिखित प्रतिलिपि को वैज्ञानिक पद्धति से संरक्षित रखने के लिए नाइट्रोजन से भरे पात्र में रखा गया है। लेकिन शोध संस्थाओं और संगठनों की मांग पर इस ऐतिहासिक दस्तावेज की 1200 ऑफसेट मुद्रित कॉपियां 1999 में तैयार कराई गईं। उन्हीं 1200 में से एक कॉपी अब मेरठ के विश्व संवाद केंद्र की धरोहर बन गई है।
सभी धर्मों का ध्यान
मूल संविधान में मोहनजोदड़ो काल, वैदिक काल, महाकाव्य काल, महाजनपद और नंदकाल, मौर्य काल, गुप्त काल, मध्य काल, मुगल काल, ब्रिटिश काल, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए क्रांतिकारी आंदोलन और प्राकृतिक विशिष्टता श्रेणियों में 22 तस्वीरें प्रयोग की गई हैं। मूल संविधान की तस्वीरों को देखें तो पता चलता है कि भारत के सभी धर्मों को ध्यान में रखकर चित्रों का चयन किया गया है।






बहस के सारे खंड उपलब्ध

विश्व संवाद केंद्र में संविधान सभा में हुई बहस के भी सारे खंड उपलब्ध हैं। संविधान के हर पैरा पर सभा में बहस होती थी, बाद में उसे जनता के लिए प्रकाशित कर दिया जाता था। इसकी कीमत रखी गई थी चार आने यानि 25 पैसे। पूरी बहस कई खंडों में प्रकाशित की गई। बहस की पुस्तकों में एक बात जो ध्यान देने वाली है वो है संविधान सभा का लोगो। 8 जनवरी 1949 तक संविधान के लोगो के रूप में अखंड भारत के नक्शे पर श्री गणेश का चित्र प्रयोग किया गया, जिसे बाद में अशोक की लाट से बदल दिया गया।
"भारत के मूल संविधान की ये कॉपी हमें सांसद महोदय से प्राप्त हुई है। हम उनके आभारी हैं। जिल्द थोड़ी कमजोर है। लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि देखने के इच्छुक लोगों के लिए इसे उपलब्ध कराया जा सके."
- अजय मित्तल, प्रवक्ता
विश्व संवाद केंद्र, सूरजकुंड

Posted By: Inextlive