देश में धूमधाम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मेरठ (ब्यूरो)। जिले में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसमें भी शहरवासी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देशभक्तों की मूर्तियों की सफाई का अभियान एवं माल्र्यापण कार्यक्रम संचालित किया गया।

स्वच्छता अभियान चलाया
इसी अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की ओर से कचहरी के सामने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के पास स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री एवं कार्यालय प्रभारी अभय कुमार सिंह रहे।

बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए रणबांकुरों ने अपने प्राणों तक की आहूति दी है। आजादी के अमृत महोत्सव में अपने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आजादी के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ी है। इस मौके पर पटेल नगर के मंडल अध्यक्ष बलराज गुप्ता एवं मंडल के महामंत्री एवं उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive