शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोतीगंज के नाम से विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूपी एनसीआर के अलावा देश के सभी राज्यों में मेरठ का सोतीगंज वाहन कटान के अवैध धंधे के लिए मशहूर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी गाड़ी चोरी होती है तो उसे सोतीगंज में काट दिया जाता था। दशकों से ये सिलसिला चला आ रहा था किसी भी सरकार ने सोतीगंज के अवैध धंधे में लिप्त आकाओं पर कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटाया लेकिन ये काम भी दमदार योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किया है। आज सोतीगंज के माफिया वाहन कटान के अवैध धंधे में लिप्त होने से कोसों दूर भाग रहे हैैं।


मेरठ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उप्र के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरठ में एक मोहल्ला हुआ करता है सोतीगंज। पीएम ने कहा कि उन्होंने एक खबर में पढ़ा था कि वहां पर कई राज्यों के वाहनों का अवैध कटान दशकों से चला आ रहा है। जिसे बंद कराने का किसी भी सरकार का साहस नहीं हुआ। पिछली सरकारों में अवैध धंधों के आकाओं को संरक्षण मिलता रहा है। मगर आज भाजपा सरकार में अवैध काम करने वाले सोतीगंज के आकाओं पर लगाम कसी जा चुकी है। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने करीब आठ बार सोतीगंज का नाम लिया।

संसद मेें गूंजा था मुद्दा
गौरलब है कि मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने यह मामला संसद में उठाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भी वाहनों के इस कमेले को बंद कराने की मांग रखी थी।

Posted By: Inextlive