-डिपार्टमेंटल सिस्टम को सुधारने के लिए एमडी को सौंपेंगे मांगों पुलिंदा

-संविदा कर्मियों की सीधी भर्ती व ग्रेड पे में सुधार की होगी मांग

 

Meerut: बिजली विभाग में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ विभागीय कर्मचारी पांच नवंबर को ऊर्जा भवन पर 24 घंटे का उपवास रखेंगे। इस दौरान पीडि़त कर्मचारी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से मिलकर अपनी मांगों को पुलिंदा उनकों सौंपेंगे।

 

शोषण के खिलाफ होंगे एकजुट

बिजली विभाग के शोषण का शिकार कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया। पांच नवंबर को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभाग के कर्मचारी ऊर्जा भवन पर एकत्रित होंगे। इसके बाद सभी कर्मचारी विभाग की खामियों को उजागर करने के लिए 24 घंटे का उपवास रखेंगे। कर्मचारी नेता दिलमणी प्रसाद थपलियाल ने बताया कि विभाग की ग्रेड पे व्यवस्था में खोट है। कर्मचारी नेता का आरोप है कि 19 फरवरी 2009 के कर्मचारियों को 6600 जबकि उसके बाद के कर्मचारियों को 4800 ग्रेड पे किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने व संविदा कर्मचारियों की विभाग द्वारा सीधी भर्ती संबंधि आदि मांगे रखी जाएंगी।

 

बॉक्स --

ये भी हैं मांगे

-राज्य विद्युत परिषद का पुर्नगठन

-वेतन विसंगतियों का दूर करना

-पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना

-संविदा कर्मियों को रेगुलर करना

-ईपीएफ घोटाले की निष्पक्ष जांच

 

बिजली कर्मचारियों पर पुलिस की बर्बरता की भी स्थिति में बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस मामले में ऊर्जा भवन पर उपवास रख शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

-दिलमणि थपलियाल, सचिव विद्युत मजदूर पंचायत

Posted By: Inextlive