Meerut : सरुरपुर थाना एरिया के एक गांव में एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पंचायत ने सजा के रूप में पीड़िता से शादी का फरमान सुनाया. पंचायत के फरमान के बाद इन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को महिला के अदालत में बयान के बाद कुछ कहा जा सकता है. साथ ही यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.


यह था मामलाएरिया में रहने वाली एक महिला का पति काफी साल पहले बिजली हादसे में मर गया था। जिसके बाद से महिला गांव में भाई और अपने बच्चों संग रह रही है। चौदह जनवरी को गांव के एक युवक ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ तमंचे के बल पर रेप किया था। महिला के विरोध करने पर उसका भाई जाग गया और उसने शोर मचा दिया था। आरोपी युवक मौके से धमकी देता हुआ भाग गया था। पंचायत में शुरू हुई कोशिश


इसके बाद गांव में पंचायत बैठी और मामला निपटाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला थाने पहुंच गया। जहां तमंचे पर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जहां पुलिस ने महिला की डॉक्टरी कराई तो उसमें रेप की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद मामले को गांव में ही कई दिनों से निपटाने की कोशिश हो रही थी। जिसके चलते पंचायत में सहमती बनी कि आरोपी को महिला के साथ शादी करनी पड़ेगी। अगर नहीं करता तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। इस पर पंचायत में फरमान जारी कर दिया गया और गुरुवार को दोनों की शादी की बातचीत के लिए लोग थाने पहुंचे। पुलिस बोली

जहां पुलिस ने मामले में जांच की बात कही। पुलिस का कहना है कि अगर महिला अदालती बयान आरोपी के पक्ष में देती है तो मामला निपट सकता है। वैसे पूरा मामला अदालत के ऊपर है। इस बारे में दरोगा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, ये लोग शादी करेंगे या नहीं इससे कोई लेना देना नहीं है। शुक्रवार को महिला के बयान कराए जाएंगे। वहीं यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा। पता चला कि आरोपी और पीडि़त महिला दोनों साथ रहने को तैयार हैं।

Posted By: Inextlive