रविवार को सदर बाजार पुलिस ने की कार्रवाई

सोतीगंज में इकबाल कबाड़ी के गोदाम से 10 से ज्यादा वाहनों के इंजन बरामद

Meerut। जिले में वाहन कटान के सबसे बड़े कमेले सोतीगंज में पुलिस की कार्रवाई जारी है। सदर बाजार थाना पुलिस ने रविवार को इकबाल कबाड़ी के चौथे गोदाम पर छापा मारा। यहां से पुलिस को चौपहिया गाडि़यों के कई इंजन और पा‌र्ट्स बरामद हुए। सामान को जब्त करने के बाद पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया।

ये है मामला

दरअसल, पुलिस पहले भी इकबाल कबाड़ी के तीन गोदामों को सील कर चुकी है। इकबाल पर पहली कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई थी। जब पुलिस ने पटेल नगर स्थित उसके घर पर छापा मारा था। जिसमें तीन संदिग्ध गाडि़यां पुलिस ने बरामद की थी। उसके बाद तीन दिन पहले इकबाल के दो गोदामों पर छापे के दौरान पुलिस ने दो लग्जरी वाहन और कई वाहनों के इंजन बरामद किए थे। वहीं रविवार को इकबाल कबाड़ी के चौथे गोदाम पर छापे के दौरान से पुलिस को 10 से ज्यादा वाहनों के इंजन बरामद हुए। अब तक इकबाल के घर समेत चारों गोदामों से पुलिस ने पांच लग्जरी वाहनों समेत 50 से ज्यादा वाहनों के इंजन, चेसिस नंबर, सेंट्रल लॉक और अन्य पा‌र्ट्स बरामद किए है। कैंट एएसपी डॉ। ईरज राजा ने बताया कि इकबाल के गोदाम से बरामद हुए सामान की जांच भी एफएसएल टीम से कराई जाएगी। हालांकि इकबाल के घर से बरामद वाहनों की जांच एसएफएल टीम करके जा चुकी है। इसके लिए टीम से संपर्क किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive