- कंसल्टेंट संग लखनऊ पहुंचे नगर निगम के अधिकारी

- स्मार्ट सिटी की डीपीआर 30 मार्च तक करनी होगी जमा

Meerut: मेरठ ने स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। लखनऊ में मंगलवार को हुई बैठक में मेरठ स्मार्ट सिटी का प्रपोजल पास हो गया है। अब नगर निगम को 30 मार्च को स्मार्ट सिटी की डीपीआर तैयार करके जमा करनी होगी। बुधवार से स्मार्ट सिटी की डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

पहले नहीं आया था नंबर

केंद्र सरकार ने 2016 में 20 नए शहरों को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया है। लेकिन मेरठ को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने में गुजरात राज्य के सूरत शहर की सोफटेक प्रा। लिमिटेड़ कंपनी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने में विफल रही थी। सोफटेक कंपनी के अधिकारी बीके पटेल ने नगर निगम की कार्यशैली पर विफलता का ठीकरा फोड़ा था और निगम अधिकारियों ने सोफटेक कंपनी पर। बहरहाल केंद्र सरकार ने मेरठ को एक नया प्रपोजल बनाकर देने के लिए कहा था। नगर निगम ने प्रपोजल में तब्दीली कर उसको तैयार करके शासन के सामने मंगलवार को रखा।

Posted By: Inextlive