Meerut: कैंपस में इलेक्शन को लेकर हो रही मीटिंग के दौरान ही सपा छात्र सभा प्रत्याशी अंकुर मुखिया का पर्चा कैंसल कर दिया गया. मीटिंग खत्म भी नहीं हुई थी कि सपा प्रत्याशियों ने कैंपस के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता सत्ता की हनक दिखाते हुए कैंपस में भीतर घुस गए. जबकि पुलिस उनको रोक तक नहीं सकी. सभी कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़ते हुए कैंपस में दाखिल हुए और वहीं पर धरना देकर बैठ गए. घंटों इस बात को लेकर बवाल चलता रहा.


सपा का हंगामा, अन्य का ऐतराज सपा कार्यकर्ताओं का इस तरह से कैंपस में घुसने पर अन्य दलों ने भी विरोध जताया। दलों का कहना है कि जब दूसरे लोग कार लेकर आते हैं तो कार जब्त करा ली जाती है। वो कैंपस के गेट पर जाते हैं तो लाठी चलाई जाती हैं। लेकिन सपा वाले पुलिस सुरक्षा को तार-तार करते हुए कैंपस में धरना देते हैं। उसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ये हालात जब हैं जब कैंपस में धारा 144 लागू है। बता दें कि कैंपस में बिना आई कार्ड के किसी की एंट्री नहीं है। लेकिन सपा कार्यकर्ता बाहरी लोगों के साथ कैंपस में दाखिल हो गए। यहां पर घंटों हंगामे, नारेबाजी और धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस और कैंपस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया और शांत कराया।ये रहा मामला
बता दें कि सपा छात्रसभा से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकुर कुरियान पर एक ही सेशन में दो डिग्री करने का आरोप है। आरोप है कि अंकुर ने बीबीए के बाद एमबीए में एडमिशन के लिए एप्लाई किया। लेकिन बाद में बीबीए में बैक लग गई। जिसके बाद एमबीए का एडमिशन कैंसल होना चाहिए था। लेकिन अंकुर कहीं से बीए की डिग्री लाए और इसके बेस पर एमबीए में एडमिशन ले लिया। जबकि नियमानुसार एक सेशन में दो रेगुलर डिग्री नहीं की जा सकती। इसी को आधार बनाकर विरोधी अंकुर का पर्चा कैंसल कराने की मांग कर रहे थे। जिसे सोमवार की मीटिंग में चर्चा के बाद मान लिया गया। हो सकती है जेल भीअगर मामले की सख्ती से जांच की जाए तो अंकुर के खिलाफ आपराधिक मामला भी बन सकता है। जिसमें तफ्तीश के बाद उसे जेल भी हो सकती है।इन पर क्यों चलाई थी लाठीजबकि नोमिनेशन वाले दिन कैंपस के बाहर सिर्फ नारेबाजी करने पर ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई गई थी। "डयूअल डिग्री के आरोप में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकुर कुरियाना का पर्चा कैंसल कर दिया गया है। वो चुनाव नहीं लड़ेंगे."डॉ। पीके शर्मा, प्रेस प्रवक्ता सीसीएसयू

Posted By: Inextlive