Meerut : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक गैस एजेंसी पर जमकर हंगामा किया. आप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एजेंसी कर्मी उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रहे हैं.


दो हजार मांगने का आरोपशास्त्री नगर निवासी सागर शर्मा का गढ़ रोड स्थित मीरा गैस एजेंसी पर कनेक्शन है। सागर का आरोप है कि गैस की बुकिंग आईवीआरएस सिस्टम से होती है। इसके लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होता है.दो माह पहले उनका मोबाइल खो गया.  उन्होंने गैस एजेंसी पर जानकारी और दूसरा नंबर रजिस्टर्ड कराने को कहा, लेकिन एजेंसी के दो कर्मियों ने उससे दो हजार रुपए की मांग की।  हंगामा, कार्रवाई की मांगएजेंसी कर्मियों द्वारा दो हजार रुपए की मांग किए जाने पर सागर ने इसकी जानकारी लोगों को दी। इस पर वार्ड 47 के पार्षद बिल्लू शर्मा, सुनील पटेल आदि कई कार्यकर्ता गैस एजेंसी पर पहुंचे और हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि एजेंसी पर कार्यरत कर्मी आए दिन उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं और मामूली काम के लिए भी रुपयों की मांग करते हैं।सुधार नहीं तो, होगा आंदोलन
हंगामे के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। उधर, गैस एजेंसी के मालिक अशोक पाराशर ने स्टाफ द्वारा रुपए मांगने से इंकार किया है।

Posted By: Inextlive