एक जनवरी 2021 को 18 साल की उम्र पूरी करने वालों को मिलेगा मौका

Meerut। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को जनपद में विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया, ताकि 18 साल की आयु पूरी करने वाले अधिक से अधिक युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकें.जिले के जो युवा एक जनवरी 21 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। यह अभियान आगामी 15 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विशेष पंजीकरण अभियान चलाया गया। इसके लिए पूरे जिले में 2740 मतदेय स्थल बने हैं। इस कार्य के लिए इतने ही बूथ स्तरीय अधिकारी लगाए गए हैं, जो 15 दिसंबर तक बूथों पर उपस्थित रहेंगे।

इस तरह जुड़वा सकते हैं नाम

जिले की विधानसभा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं संशोधन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक ऑनलाइन वेब पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in भी विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकता है। साथ ही संबंधित मतदान केंद्रों पर भी आवेदन कर सकता है। यदि किसी को मतदाता सूची में नाम शामिल कराना है तो फार्म छह लेना होगा। प्रवासी व्यक्ति को फार्म छह ए, नाम कटवाना है तो फार्म सात व दर्ज नाम में त्रुटि के लिए फार्म आठ की व्यवस्था की गई है। एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान के दूसरे स्थान पर बदलने पर फार्म आठ ए भरना होगा। यह सभी फार्म निश्शुल्क प्राप्त किए जाएंगे। भरने के बाद संबंधित मतदान केंद्र पर ही बीएलओ के माध्यम से जमा किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदन सिंह गब्र्याल का कहना है कि अभी तीन दिन और 28 नवंबर, पांच व 13 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

Posted By: Inextlive