Meerut महामारी से बचाव के लिए चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत गुरुवार से जिले में फोकस अभियान शुरू हो गया. विभाग की ओर से 37 बूथों पर इसका आयोजन किया गया. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया

मीडियाकíमयों और दुकानदारों को लगी वैक्सीन, बनाए गए 37 बूथ

70 फीसदी से ज्यादा हुआ गुरुवार को वैक्सीनेशन

>Meerut महामारी से बचाव के लिए चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत गुरुवार से जिले में फोकस अभियान शुरू हो गया। विभाग की ओर से 37 बूथों पर इसका आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि शुक्रवार को भी मीडिया एम्प्लॉयज और दुकानदारों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। गुरुवार को कुल 70.7 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।

--------------

6 हजार से ज्यादा ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान कोवीशील्ड 5552 लोगों ने लगवाई। सरकारी केंद्रों पर इन लोगों को वैक्सीन लगी जबकि प्राइवेट सेंटर्स पर 778 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिले में गुरुवार को कुल 6330 लोगों को वैक्सीन लगी। ----------

अपने क्षेत्र में लगवाएं टीका

डॉ। प्रवीण ने बताया कि फोकस वैक्सीनेशन के लिए 37 केंद्र बनाए गए हैं। इन कैटेगिरी में आने वाले लोग अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीकाकरण की सुविधा उठा सकते हैं। इसके लिए संस्थान से जारी आईकार्ड या अन्य रेफरेंस लेटर दिखाना जरूरी होगा।

लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। हम पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं।

डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ

Posted By: Inextlive