Meerut। नालों में गंदगी फैलाने वालों पर एफआईआर के एक दिन बाद रविवार को भी नगर निगम की टीम अलर्ट पर रही। इस दौरान, शहर में नालों की तली तक सफाई का अभियान चलाया गया।

चलाया गया अभियान

शहर में नालों में गंदगी के कारण कहीं जलभराव ना हो और शहर के लोगों को गंदे पानी से ना जूझना पडे़ इसके लिए शहर के सभी वार्डो के सुपरवाइजर और खाद्य एवं सफाई निरीक्षकों की टीमों ने सुबह से ही नालों की तली से सफाई का अभियान शुरू किया। सिविल लाइन, मोहनपुरी, ओडियन, गढ़ रोड आदि क्षेत्रों में सड़के किनारे नालों की सफाई और सफाई के बाद जांच का अभियान चलाया गया।

आज निरीक्षण संभव

सोमवार को भी नगरायुक्त शहर की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। ऐसे में नालों की सफाई से लेकर सड़कों, गलियों और कूड़ा-स्थलों की सफाई का काम भी रविवार को जारी रहा। निगम के सफाई और खाद्य निरीक्षक रवि शेखर ने कहा कि नालों के अंदर सिल्ट व तमाम तरह की गंदगी को साफ किया जा रहा है, जिससे जलभराव न हो।

Posted By: Inextlive