MEERUT : एमसीए बीटेक बीसीए बीकॉम कर रहे छात्रों के हाथ खून से सने हैं. अच्छे संस्थानों से आला दर्जे की तालीम हासिल कर रहे इन 16 छात्रों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला. ये पहली बार नहीं है जब महंगी पढ़ाई कर रहे छात्र अपराध में शामिल पाए गए हों. अब मर्डर बैंक लूट चेन लूट रंगदारी शराब तस्करी हथियारों की सप्लाई मकान पर कब्जा जैसे अपराध छात्र बखूबी अंजाम दे रहे हैं...


16 छात्रों ने मिलकर किया डबल मर्डर

साकेत पेट्रोल पंप पर हुए दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। इस हत्याकांड को 16 छात्रों ने मिलकर अंजाम दिया था। ये सभी अच्छे संस्थानों से बीटेक, बीकॉम, एमसीए जैसी तालीम हासिल करने वाले छात्र हैं। पुलिस ने 16 में से पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता गोरखपुर का छात्र अभी फरार है. 

पांच गिरफ्तार

11 जून को साकेत पेट्रोल पंप पर प्रगति नगर में रह रहे राहुल और शिवम की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 11 फरार हैं। दोनों पक्षों में मकान खाली कराने को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में डबल मर्डर अंजाम दिया गया।

फोन कर बुलाया

घटना वाली रात राहुल को फोन कर पेट्रोल पंप पर बुलाया गया। राहुल अपने साथियों शिवम, शुक्ला, संजय, मोनू मलिक के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां पहले से बाइकों पर 16 छात्र खड़े हुए थे। मुख्य साजिशकर्ता केके ठाकुर इनकी अगुवाई कर रहा था। राहुल को कार से खींचकर गोली मारी गई। शिवम को भी गोली लगी। पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक गोली चलाने वालों में सुशांत राठी, राजू, संदीप और मयंक शामिल थे।

मकान की रंजिश

अजंता कॉलोनी में शिवकांत वालिया के मकान पर सर छोटू राम कॉलेज से बीटेक कर चुका केके ठाकुर और उसके साथी रहते थे। वालिया के कोई औलाद नहीं है। केके ने वालिया के मकान पर कब्जा कर लिया था। वालिया ने मकान खाली कराने के लिए राहुल निवासी प्रगति नगर, पूर्व छात्र मेरठ कॉलेज से संपर्क किया। बीती सात जून को राहुल और उसके साथियों ने रात में हथियारों के बल पर मकान खाली करा दिया था। उस रात वहां कई राउंड फायरिंग हुई थी। मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन मकान मालिक वालिया ने कोई शिकायत नहीं की। पुलिस बिना कार्रवाई करे वहां से लौट आई। यही बदले की आगे केके ठाकुर के सीने में सुलग रही थी। उसने राहुल की हत्या की पूरी साजिश रची और उसे बुलाकर मौत के घाट उतार दिया।

ये गिरफ्तार - अभिषेक टंडन, जयवर्धन, राघव शर्मा, हिमांशु त्यागी और वैभव

ये फरार

1. केके ठाकुर, छात्र बीटेक, सर छोटू राम कॉलेज

2. सुषांत राठी, कंकरखेड़ा

3. राजू, अजंता कॉलोनी

4. प्रशांत, बीटेक, सर छोटू राम कॉलेज

5. इंद्रमोहन गुप्ता, बीटेक, सर छोटू राम कॉलेज

6. कुशु, कंकरखेड़ा

7. वसीम, छात्र आईआईएमटी, गंगानगर

8. विशाल दहिया, सोनीपत

9. कुशु का दोस्त

10. संदीप, खहिया, मेरठ

11. मयंक, स्याल, भावनपुर

 छोटू राम कॉलेज में बनी योजना

हैरत की बात है कि इस जघन्य अपराध की साजिश सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बनी। केके ठाकुर ने 11 जून की सुबह कॉलेज में सभी की बैठक की। रात को शराब का दौर चला। एक-दूसरे को फोन कर साकेत पेट्रोल पंप पहुंचने को कहा गया। एक-एक कर 16 छात्र पेट्रोल पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां, सरिये, डंडे बरसाने शुरू कर दिए।

कार्रवाई होती तो टल सकता था संघर्ष

सात जून को अजंता कॉलोनी का मकान खाली कराने गए राहुल आदि ने वहां जमकर फायरिंग की थी। सूचना पर वहां पुलिस पहुंची लेकिन बिना कार्रवाई किए लौट आई। अगर मेडिकल थाना पुलिस कार्रवाई कर देती तो ये खूनी संघर्ष टाला जा सकता था।

वालिया संपर्क में नहीं

मकान का मालिक शिवकांत वालिया अभी पुलिस के संपर्क में नहीं आ पाया है। पुलिस को वालिया से कई सबूत मिल सकते हैं। मसलन उसने राहुल को कितने पैसों में मकान खाली कराने का ठेका दिया।

जेल में कटेगी सारी उम्र

पुलिस के अनुसार इन सभी 16 छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा चलेगा। कानून के हिसाब से ये सभी हत्या में शामिल माने जाएंगे। अगर आरोप साबित होते हैं तो इन्हें आजीवन कारावास या मौत की सजा तक दी जा सकती है। इनकी डिग्रियां अब किसी काम नहीं आने वाली।

Posted By: Inextlive