सीसीएसयू में फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर मीटिंग में हुआ फैसला

पहले से तीन घंटे का पेपर तैयार, मगर अब डेढ़ घंटे की टाइम लिमिट में मनमुताबिक सॉल्व करने होंगे सवाल

Meerut। सीसीएसयू में सोमवार को फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें फैसला हुआ कि स्टूडेट्स को च्वॉइस क्वेश्चन का ऑप्शन दिया जाए। हालांकि एग्जाम की डेटशीट को लेकर कोई निर्णय मीटिंग में नहीं हो पाया।

जिसके तहत डेढ़ घंटे के हिसाब से पेपर में स्टूडेंट्स क्वेश्चन के आंसर दे सकेंगे।

अपनी पसंद से कर सकते है सवाल

दरअसल, सीसीएसयू की ओर से तीन घंटे के पेपर पहले ही तैयार हो चुके हैं। मगर कोरोना के चलते आए शासनादेश के तहत तीन घंटे के पेपर को डेढ़ घंटे का कर दिया गया। जिसके बाद मीटिंग में वीसी की अध्यक्षता में तीन घंटे के पेपर में स्टूडेंट के लिए च्वॉइस ऑप्शन पर सहमति बन गई। वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि अब फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को तीन घंटे के पेपर में से अपनी च्वॉइस के हिसाब से आधे ही सवालों कोहल करना होगा।

टाइम टेबल भी जारी

वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि एक-दो दिन में पेपर को लेकर टाइम टेबल भी तय कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो दो जुलाई के आसपास ही यूजी व पीजी के फाइनल ईयर के एग्जाम शुरू करवा दिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive