आरजी पीजी कालेज में सोमवार को पांच दिवसीय फैकल्टी एनरिचमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

मेरठ (ब्यूरो)। आरजी पीजी कालेज में सोमवार को पांच दिवसीय फैकल्टी एनरिचमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई। जिसे कालेज लाइब्रेरी समिति तथा टीचर री-साइकिलिंग सैल के द्वारा आइक्यूएसी के अंतर्गत आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य शिक्षिकाओं को इनफ्लिब नेट, डेलनेट, लाइब्रेरी कैटलाग का उपयोग करना, रेयर किताबों का उपयोग करना, ईलाइब्रेरी और आनलाइन ईबुक की जानकारी दी।

ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी
प्राचार्य प्रो। निवेदिता कुमारी ने कहा पुस्तकालय में इनफ्लिब नेट, डेलनेट, ईबुक्स और रेयर किताबों की सर्वोत्तम सुविधाएं हैं, जिनका उपयोग कालेज की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा समय-समय पर किया जाता है। लेकिन इस प्रकार के प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुस्तकालय की ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देना है। पहले दिन शिक्षिकाओं ने कंप्यूटर पर आनलाइन ई-लाइब्रेरी का उपयोग किया।

ये रहीं मौजूद
इस दौरान संयोजिका प्रो। अंजुला राजवंशी और डॉ। नाजिमा इरफान रही। प्रो। अर्चना रानी, डॉ। गरिमा मालिक, डॉ। मंजू ङ्क्षसह और डॉ। सुनीता ङ्क्षसह भी उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive