महिला दारोगा की बेटी ने मांगी सुरक्षा
Updated Date: Fri, 24 Jan 2020 05:45 AM (IST)
परिजनों पर ऑनर किलिंग की साजिश का आरोप
Meerut। ऑनर किलिंग की दहशत में आई टीपी नगर क्षेत्र के रहने वाली महिला दारोगा की बेटी अपने प्रेमी के साथ गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी के न मिलने पर पीडि़तों ने कमिश्नर कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। क्या है मामलाटीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक उसकी मां यूपी पुलिस में दरोगा है। फिलहाल महिला दरोगा गाजियाबाद में तैनात है। युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसने बिना किसी को बताए अपने पड़ोस में रहने वाले प्रवीण नाम के युवक से शादी कर ली थी। आरोप है कि जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद दो दिन पहले युवती किसी तरह अपने घर से निकल आई और अपने पति के घर आकर रहने लगी। प्रवीण ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर युवती की मां महिला दरोगा ने टीपी नगर थाने में उसके खिलाफ युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं, युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करके युवक के साथ रह रही है। युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उसकी मां की शह पर टीपी नगर पुलिस ने उसके पति के दो दोस्तों को उठाकर हवालात में डाल दिया है। युवक का कहना है कि अब उस पर अपनी पत्नी को उसके मायके वालो के सुपुर्द किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं युवती ने आशंका जताई कि वह अपने घर गई तो उसके परिवार वाले उसकी और उसके पति की हत्या कर देंगे।