कमिश्नर ने की मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के साथ बैठक

2,97,367 मतदाता हैं स्नातक निर्वाचन के लिए

32, 867 मतदाता हैं शिक्षक निर्वाचन के लिए

Meerut । यूपी विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए एक दिसंबर को मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। इसमें स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक के लिए गुलाबी बैलेट पेपर होगा। मतदान के दिन कोरोना पॉजिटिव और कोरोना के संदिग्ध मरीज भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाएं कराएंगे। मतदान के लिए बैंगनी रंग का स्कैच पैन उपलब्ध होगा। यह जानकारी कमिश्नर अनिता सी। मेश्राम ने कमिश्नरी सभागार में प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिए हैं कि मतदान की प्रक्रिया व नियमों से प्रत्याशियों को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

कताई मिल में मतगणना

उन्होंने कहाकि मतगणना कताई मिल में होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमति दे दी है। अपर आयुक्त रजनीश रॉय ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नवंबर 2020 की अंतिम सूची अनुसार स्नातक निर्वाचन के लिए 297367 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 32867 मतदाता है। उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन के लिए 113 मतदान केंद्र व 372 मतदेय स्थल है जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 111 मतदान केंद्र व 116 मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन के लिए 30 प्रत्याशी और शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

Posted By: Inextlive