विजिलेंस और बिजली टीमों का छापा, बिजली चोरी के प्रकरण में थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

Meerut। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अर¨वद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर मंगलवार से बिजली चोरी रोकने की कार्रवाई शुरू हो गई.नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के क्षेत्र में विजिलेंस और बिजली की टीमों ने संयुक्त छापेमार कार्रवाई की। कुल 36 लोगों को एलटी लाइन से सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ एंटी थेफ्ट थाना कंकरखेड़ा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

चोरी रोकने का अभियान

गत कई दिनों से ट्रांसफार्मरों में ओवर लोड के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। चे¨कग में बिजली चोरी मुख्य कारण पाया गया है। जिसे देखते हुए मंगलवार को हाइलाइन लॉस वाले फीडरों पर बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया गया। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत घंटाघर, रेलवे रोड, टीपी नगर और पीएल शर्मा हास्पिटल फीडर से जुड़े क्षेत्र में टीमें पहुंची। घंटाघर बिजली घर के उपखंड अधिकारी योगेंद्र कुमार व विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। अभियान में 36 लोगों को एलटी लाइन से सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा।

बिजली थाने में प्राथमिकी

सबसे ज्यादा बिजली चोरी के प्रकरण दिल्ली रोड स्थित मछेरान मोहल्ला, जली कोठी, बनबटान, बागपत गेट एवं मकबरा रेलवे रोड में मिले। अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों का नेतृत्व अवर अभियंता सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अनिल राम व संजय कुमार ने किया। अधिशासी अभियंता नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम मनोज अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी रोकने का अभियान जारी रहेगा। कोरोना कफ्र्यू के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने एलटी लाइन से सीधे तार जोड़ लिए हैं। इसी वजह से ट्रांसफार्मरों पर लोड अत्यधिक बढ़ गया है। जो भी लोग बिजली चोरी करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ बिजली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिया है।

Posted By: Inextlive