सूरजकुंड स्थित बाल सुधार गृह में बंद तीन बाल कैदी दो दिन पहले सुधार गृह की खिडक़ी तोड़ कर फरार हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे रात के अंधेरे में नहीं बल्कि भरी दोपहरी में भागे और सुधार गृह प्रशासन सोता रहा.


28 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े चार बजे बाल सुधार गृह के कमरा नंबर 11 में रहने वाले तीन बच्चों के फरार होने की जानकारी सुधार गृह प्रशासन को मिली। तीनों बच्चे एक ही कमरे में रहते थे और पार्क की ओर वाली खिडक़ी तोडक़र फरार हुए। बाल सुधार गृह ब्रेक होने जानकारी मिलते ही हडक़ंप मच गया, लेकिन मामले को दबाया गया। बच्चों के ठिकाने पर विश्वस्त लोगों को तत्काल भेजकर उनकी तलाश कराई गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। शनिवार को सुधार गृह के कार्यवाहक अधीक्षक जगदंबा गौतम ने प्रोबेशन अधिकारी जेबी गौड़ को घटना की जानकारी दी। बाल सुधार गृह की ओर से थाना नौचंदी को इसकी जांच के लिए लेटर भेजा गया। थाना नौचंदी के दरोगा नेत्रपाल दीक्षित जांच कर रहे हैं।मामला गंभीर


जिला प्रोबेशन अधिकारी जेबी गौड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। ऐसा लग रहा है कि प्लानिंग के तहत बच्चे खिडक़ी तोड़ कर भागे हैं। डीएम व एडीएम सिटी को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।ये हुए फरारनाम - राहुलपिता - लोकेश त्यागीपता - शर्मा मार्केट, हनौली, सेक्टर 20, नोएडाअपराध - आम्र्स एक्टजेल में निरुद्ध - 6 मई 2010नाम - इमरान

पिता - निजामपता - चिरावल शेरपुर, अनूप शहर, बुलंदशहरअपराध - चोरीजेल में निरुद्ध - 31 मई 2011नाम - अर्जुनपिता - कुंवरपालपता - लोनी बार्डर, मुर्गा मार्केट, गाजियाबादअपराध - लूट के दौरान घायल करनाजेल में निरुद्ध - 10 मई 2011

Posted By: Inextlive