Meerut : शहर के तीन बड़े कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के लिए बुधवार को नोमिनेशन हुए. मेरठ कॉलेज में तीस डीएन में 21 और इस्माईल कॉलेज में 20 नोमिनेशन हुए. कॉलेजों में गाजे-बाजे नारेबाजी और आतिशबाजी के बीच नामांकन हुए. डीएन कॉलेज और मेरठ कॉलेज में छात्र संगठनों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं कॉलेज के भीतर का माहौल शांत रहा. कॉलेजों के बाहर जमकर ढोल नगाड़े बजे. नामांकन में हजारों छात्रों का हुजूम जुटा रहा. सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने नामांकन में ताकत दिखाई.


इस्माईल नेशनल कालेजइस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव में 20 छात्राओं ने पर्चे दाखिल किए। ढ़ाई बजे तक कालेज में नामांकन चला। इसमें चार पैनल एबीवीपी, एनएसयूआई, समाजवादी और महिला जागरूकता दल के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। मुख्य चुनाव अधिकारी डा। पूनम गर्ग व सहायक चुनाव अधिकारी डा। दीपा त्यागी ने बताया कि सभी वैध प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को 11 बजे तक प्रकाशित किए जाएंगे।अध्यक्ष पद के दावेदारशिबा अजमतशबनम कुरैशीसुनीतानेहा परवीनउपाध्यक्ष पद के दावेदारगुलअफ्शालक्ष्मीरुकसानानिगहत महामंत्री पद के दावेदारआफरीन गाजीकीर्तिनिदाचांदनी खानसंयुक्त सचिव पद के दावेदारममतावरा जेहराशीबास्वाति सिंहकोषाध्यक्ष पद के दावेदाररीनाखुशबूयशाशीतल मेरठ कॉलेज
मेरठ कालेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, डीएन कालेज में 21 ने पर्चा भरा। इस्माईल कालेज में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। तीनों कालेजों में नामांकन के दौरान हलचर रही। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ मेरठ कालेज के बाहर रही। कमिश्नरी चौराहा पूरा छात्रों और उनके समर्थकों की भीड़ से भरा रहा। कई प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। अपने अपने संगठन के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए।अध्यक्ष पद के दावेदार


विराट कुमार गोदारा - एलएलबी फस्र्ट इयरअनुज कुमार - एलएलबी फस्र्ट इयरमौ। नौशाद - बीकॉम सेकेंड इयरमनोज चौधरी - एलएलबी सेकेंड इयरअनुज कुमार - बीएससी सेकेंड इयर मैथ्सअनुज सिवाच - एमए फस्र्ट इयर इकोनोमिक्सनरेश कुमार - एलएलबी फस्र्ट इयरनीरज कुमार मलिक - एलएलबी फस्र्ट इयरउपाध्यक्ष पद के दावेदारगरिमा जैन - एमए थर्ड सेमेस्टर हिस्ट्रीशालिनी चरन - एमए थर्ड सेमेस्टर पॉलिटिकल साइंसआकृति गुप्ता - बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर सीएसहिमांशी गर्ग - एलएलबी सेकेंड इयरमहामंत्री पद के दावेदारअंकित सोनी - एलएलबी फस्र्ट इयरआशीष कुमार - एमए फस्र्ट सेमेस्टर इकोनोमिक्सगौरव सिंह चौहान - एमए फस्र्ट सेमेस्टर सोशल साइंसगौरव गुप्ता - बीए थर्ड इयरतरूण तोमर - बीए थर्ड इयरअनुराग शर्मा - एलएलबी सेकेंड इयरदेवेश सिंह - बीए थर्ड इयरआदित्य कुमार - बीएससी थर्ड इयरराहुल कुमार - बीए सेकेंड इयरनरेश कुमार - एलएलबी फस्र्ट इयरसंयुक्त सचिव पद के दावेदारअंकित कुमार - बीएससी थर्ड इयर बायोशुभम शर्मा - बीए सेकेंड इयरअनुराग शर्मा - एलएलबी सेकेंड इयरकोषाध्यक्ष पद के दावेदारअसार हयात - एमए थर्ड सेमेस्टर उर्दूअनुराग शर्मा - एलएलबी सेकेंड इयरअक्षित चौधरी - बीएससी फस्र्ट इयर

सुदीप - एलएलबी फस्र्ट इयर
शालिनी चरन - एलए थर्ड सेमेस्टर पॉलिटिकल साइंसडीएन कालेज - सबसे अधिक महामंत्री के दावेदारडीएन कालेज में अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष के लिए चार, महामंत्री के लिए छह, संयुक्त सचिव के लिए चार, कोषाध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारों में सभी लड़किया हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डा। बीएस यादव, चुनाव आयुक्त डा। एनके यादव, चुनाव आयुक्त डा। शिवराज सिंह ने बताया कि नाम वापसी सात नवंबर को है, शाम तक फाइनल सूची जारी की जाएगी। अध्यक्ष पद के दावेदारअंकित मलिक - एमए फस्र्ट सेमेस्टर इकोनोमिक्सअभय कुमार तालियान - बीकॉम थर्ड इयरअनुज त्यागी - एमए फस्र्ट सेमेस्टर इकोनोमिक्सउपाध्यक्ष पद के दावेदारसाक्षी सिंघल - बीकॉम थर्ड इयररूचिका तोमर - एमएससी फस्र्ट सेमेस्टरशिवानी जाटव - बीकॉम सेकेंड इयरशिवानी - बीएससी सेकेंड इयरमहामंत्री पद के दावेदारअभिषेक सैनी - एमए फस्र्ट सेमेस्टर इकोनोमिक्सईशान अग्रवाल - बीकॉम सेकेंड इयरविशाल सिंह - बीकॉम सेकेंड इयरपवन कुमार - बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर सीएसअवधेश कुमार राणा - एमए फस्र्ट सेमेस्टर इंग्लिशसुधीर वाधवा - एमएससी फस्र्ट सेमेस्टरसंयुक्त सचिव पद के दावेदारराहुल कुमार - बीकॉम सेकेंड इयरसुधीर वाधवा - एमएससी फस्र्ट सेमेस्टर
विशाल सिंह - बीकॉम थर्ड इयरविमर्श राठी - बीकॉम थर्ड इयरकोषाध्यक्ष पद के दावेदारप्रशांत आनंद - बीएससी फस्र्ट सेमेस्टरअंकित स्वामी - बीकॉम सेकेंड इयरराजन - बीएससी थर्ड इयर सीएससारिका यादव - बीएससी फस्र्ट इयरएबीवीपी का पैनलनामांकन के बाद एबीवीपी ने इस्माईल ने शनल डिग्री कॉलेज और कनोहर लाल डिग्री कॉलेज का पैनल घोषित किया गया।इस्माईल कॉलेजअध्यक्ष पद - सुनीताउपाध्यक्ष पद - निगहतमहामंत्री पद - चांदनी खानसंयुक्त सचिव पद - स्वाती सिंहमहामंत्री पद - शीतल कुमारकनोहर लाल कॉलेजअध्यक्ष पद - निशि चिकाराउपाध्यक्ष पद - गरिमा गहलोतमहामंत्री पद - रीना रानीसंयुक्त सचिव पद - प्रियंकाकोषाध्यक्ष पद - दीपा शर्मा

Posted By: Inextlive