एक लाख 90 हजार सीट में 78 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश

20 नवंबर के बाद आफरलेटर डाउनलोड होंगे

Meerut स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आठ नवंबर को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दोबारा से सीसीएसयू का एडमिशन पोर्टल खुलेगा। प्रवेश से वंचित रह गए छात्र आठ नवंबर से 20 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे।

20 से आॅफर लेटर

20 नवंबर के बाद ऑरलेटर डाउनलोड होंगे। इसमें छात्र कॉलेज और कोर्स को भरकर सीट उपलब्धता के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे। गुरुवार को मेरठ और सहारनपुर मंडल में 3000 अभ्यर्थियों के प्रवेश हुए। विवि ने ओपन मेरिट से बुलंदशहर को छोड़कर शेष जिलों के लिए पांच नवंबर प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। बुलंदशहर में उपचुनाव की वजह से सात नवंबर तक ओपन मेरिट से प्रवेश लिए जाएंगे।

पीजी व एलएलबी में पंजीकरण

पीजी और एलएलबी के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। विवि की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष के अभी रिजल्ट घोषित हो रहे हैं। इसे देखते हुए पीजी कक्षाओं में पंजीकरण की अंतिम तिथि तय नहीं हुई है। उनमें नवंबर के अंतिम सप्ताह से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Posted By: Inextlive