Meerut : आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को छकाने वाले हैदराबाद सनराइजर्स के ऑलराउंडर करण शर्मा खुद शादी की गुगली में फंस गए हैं. मेरठ के इस उभरते ऑलराउंडर का रिश्ता बीएड की स्टूडेंट से हो गया है. आईपीएल से लौटते ही करण शादी के बंधन में बंध जाएंगे.


शादी की गुगलीरेलवे की ओर से रणजी खेलने वाले कंकरखेड़ा बाईपास यूरोपियन स्टेट्स निवासी करण शर्मा शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। उनका रिश्ता गढ़ रोड निवासी निधि शर्मा के साथ पक्का हो गया है। शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएड कर रही निधि और करण शर्मा की एंगेजमेंट चार जनवरी को हो चुकी है।आईपीएल के बाद शादी


करण और निधि की शादी की डेट अभी फिक्स नहीं है। करण 28 मार्च से ही मेरठ से बाहर हैं। वह इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। करण के पिता विनोद शर्मा का कहना है कि अभी आईपीएल में सभी टीम के आगे पहुंचने की स्थिति क्लियर नहीं है। जैसे ही करण आईपीएल से फ्री होता है, उसकी और निधि की शादी की डेट फिक्स कर दी जाएगी। करण की मां पूनम शर्मा ने कहा कि शादी अरेंज मैरिज हैं, उन्होंने ही अपने बेटे के लिए लड़की पसंद की है। करण की छोटी बहन कृतिका को भी अपने भाई के लौटने का इंतजार है।जब बन गया क्रिकेटर

करण शर्मा के क्रिकेटर बनने की कहानी में जुदा है। बचपन में तीन साल की उम्र में जैसे ही उसके पिता ने उसके हाथ में बैट थमाया तो उसने उल्टे हाथ से बैट पकड़ लिया, गेंद की तो बैट के बीचों बीच खेला। बस तब से ही करण के पिता को उसका क्रिकेट के प्रति लगाव समझ आ गया। कुछ साल बाद उन्होंने उसे स्टेडियम में कोच अतहर अली के निर्देशन में प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया। ये करण की काबिलियत ही थी, कि पांच साल की उम्र में गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम से सेंट मैरीज में हुए ब्रदर बर्गिन टूर्नामेंट में उसने देहरादून के एक स्कूल की टीम के पांच विकेट चटकाए। शेन वार्न हैं आदर्शकरण के लिए दुनिया के सबसे सफलतम लेग स्पिनर शेनवार्न आदर्श है। करण शेनवार्न के एक्शन में ही गेंदबाजी भी करता है। वहीं बल्लेबाजी में करण युवराज सिंह का कायल है। हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले करण तब बहुत खुश हुए थे, जब उन्होंने देश के सबसे सफलतम कप्तान धौनी को अपनी गेंदों से छकाया था। रेलवे में क्लर्क की नौकरी करने वाले करण वाराणसी में डीएलडब्लू में हैं और वहीं रहते हैं। करण खाली समय में वहीं पर क्रिकेट की पै्रक्टिस करता है। प्रदर्शनमैच - 5विकेट - 4इकोनॉमी - 5.56 एवरेज - 19.25

'करण के आते ही शादी के डेट फिक्स कर दी जाएगी। अभी करण आईपीएल में व्यस्त है.'
विनोद शर्मा, करण के पिता'मुझे बहुत खुशी है कि करण आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बड़े-बड़े खिलाड़ी उसकी तारीफ कर रहे हैं। उसमें हुनर है और वो मौका मिलने पर दिखा भी रहा है.'-अतहर अली, करण के कोच

Posted By: Inextlive