Meerut : हौसले अगर बुलंद हों तो मंजिल मिल ही जाती है. फिर न हालात आड़े आते है और न मजबूरी. इंटरमीडियट यूपी बोर्ड के सिटी टॉपर्स ने इसे साबित कर दिखाया. 92 परसेंट माक्र्स के साथ फस्र्ट प्लेस पर आए गौरव की फैमिली कंडीशन बहुत अधिक अच्छी नहीं है लेकिन इसके बावजूद उसने पापा के सपने को पूरा कर दिखाया. सेकंड और थर्ड रहे व्योम और प्रदीप की कहानी भी कुछ इसी तरह की है. एक बात और ओवरऑल पास परसेंटेज में गल्र्स ने बाजी मारी लेकिन टॉप प्लेसेज पर ब्वायज का कब्जा रहा...


मेहनत की राह में मिल गया मुकामयूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो गया। यूपी बोर्ड को गरीबों का बोर्ड समझा जाता है। यह अलग बात है कि इसमें सभी तरह के बच्चे भी काफी तादात में पढ़ते हैं। सिटी के तीनों टॉपर मुफलिसी में पढ़े हैं। इन्होंने साबित कर दिया है कि पढऩे की लगन हो तो पैसा कभी रुकावट नहीं बनता है।मुफलिसी में भी चमके


बालेराम ब्रज भूषण सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लाक शास्त्री नगर से पढक़र सिटी टॉप करने वाले गौरव कुमार बिष्ट ने साइंस में 92 परसेंट नंबर लाए हैं। गौरव के पिता की मृत्यु के बाद मां ने घर संभाला और गौरव ने आज पिता का सपना पूरा किया। दूसरे नंबर पर रहे सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के व्योम गुप्ता के पिता भी दबथुवा में एक छोटी सी दुकान में मोबाइल रिचार्ज के कूपन और परचून का सामान बेचते हैं। कई बार किताबें खरीदने को भी पैसे नहीं होते थे। कुछ ऐसे ही हालात सिटी के थर्ड टॉपर प्रदीप के भी हैं। जिन्होंने सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर से साइंस में 91.6 परसेंट नंबर हासिल किए हैं। प्रदीप के पिता सर्राफा कारीगर हैं।गौरव ने तोड़ा रिकार्ड

12वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाकर टॉप करने वाले गौरव बिष्ट ने अब तक का मेरठ का रिकार्ड तोड़ दिया है। गौरव पहले ऐसे छात्र बन गए हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में मेरठ में इतने प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इससे पहले ये रिकार्ड पिछले वर्ष टॉप करने वाले आयुष गोयल के नाम था, जो एसडी सदर का छात्र रहा है। आयुष ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। ओवरऑल टापर्स साइंस के12वीं की परीक्षा में इस बार तीनों टापर्स साइंस साइड से ही हैं। परीक्षा में पहला स्थान बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के गौरव बिष्ट ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं दूसरे नंबर पर एसडी सदर के व्योम गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर दो छात्रों ने स्थान बांटा। जिसमें एसडी सदर के ही प्रदीप और राहुल ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।यूपी का रिजल्टयूपी का ओवरऑल रिजल्ट 92.68 रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स 93.19 परसेंट पास हुए। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स 84.35 परसेंट ही पास हो पाए। ब्वायज का पास परसेंटेज 89.79 रहा जबकि गल्र्स में 96.32 परसेंट पास हुई। यानी लड़कियां लडक़ों से 6.53 परसेंट से आगे रही।यूपी का मंडलवार रिजल्टमंडल        2012   2013मेरठ         83.48  90.27बरेली        89.88   92इलाहाबाद   90.95  94.62वाराणसी     91.28  92.79टोटल        89.4   92.68

नहीं घट रहा ड्रॉपआउटतमाम प्रयास के बाद भी बच्चों का ड्रॉपआउट रेट नहीं घट रहा है। रेगुलर स्टूडेंट्स में 12495 ब्वॉजय ने एग्जाम ही नहीं दिया। वहीं एग्जाम देने वालों में से 40572 लडक़े फेल हो गए। इस तरह रेगुलर में टोटल 53067 स्टूडेंट्स का ड्रापआउट रहा। प्राइवेट स्टूडेंट्स की बात की जाए तो 27 हजार 410 ब्वॉयज में से सिर्फ 24 हजार 278 ने पेपर दिया जबकि 18 हजार 934 ही पास हुए। कुल मिलाकर 8 हजार 476 का ड्रॉपआउट प्राइवेट कैटगरी में रहा।प्राइवेट में लडक़े फिसड्डीरेगुलर में 1 लाख 94 हजार 677 गल्र्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 1 लाख 90 हजार 780 ने पेपर दिया और 1 लाख 84 हजार 769 पास हुई। कुल ड्रॉपआउट 9 हजार 908 हैं। प्राइवेट गल्र्स का टोटल ड्रॉपआउट 1 हजार 774 हैं। अगर प्राइवेट कैटगरी में गल्र्स और ब्वॉयज के रिजल्ट और ड्रापआउट की बात की जाए तो लड़कियों का रिजल्ट बेहतर है। लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट भी कम है। यानी प्राइवेट कैटगरी में भी लड़कियां लडक़ों से आगे हैं।मेरठ मंडल का डाटारजिस्टर्ड   रेगुलर     प्राइवेटलडक़े    3,30,824    27,410लडक़ी   1,94,677    10,944अपियर्ड   रेगुलर     प्राइवेटलडक़े - 318329    24278लडक़ी - 190780   10114पास        रेगुलर      प्राइवेटलडक़े    277757(87.25)    18934(77.99)
लडक़ी    184769(96.85)  9170(90.67)ऑनर्स और फस्र्ट में भी लड़कियां आगेफस्र्ट आने का शौक सबको रहता है। लेकिन यूपी बोर्ड में लड़कियां ही फस्र्ट डिविजनर हैं। ऑनर्स और फस्र्ट डिविजन पर लड़कियों का कब्जा है। मेरठ मंडल की बात करें 9.39 परसेंट लडक़ी और 7.34 लडक़े ऑनर्स लाए हैं। वहीं फस्र्ट डिविजन में 53.55 लड़कियां और 44.67 लडक़े रहे। जबकि सेकंड और थर्ड डिविजन में लडक़े आगे हैं। वहीं ऑलओवर यूपी की बात की जाए तो 12.22 लड़कियों ने ऑनर्स और 53.29 ने फस्र्ट डिविजन प्राप्त की।डिविजन वाइज मेरठ मंडलडिविजन           लडक़े    लडक़ीऑनर्स             7.34     9.39फस्र्ट डिविजन     44.67    53.55सेकंड डिविजन    40.83    33.11थर्ड डिविजन       3.63     1.63यूपी का डाटा डिविजन वाइजडिविजन           लडक़े    लडक़ीऑनर्स             8.94     12.22फस्र्ट डिविजन     44.19     53.29सेकेंड डिविजन    38.85    29.71थर्ड डिविजन       3.45       2

Posted By: Inextlive