वोटर लिस्ट में खामियों के कारण भी वोटर में नहीं दिखा रूझान शहरी मतदाताओं का रुझान कम कस्बों में जमकर वोट बरसे


मेरठ। वैसे तो नगर निकाय चुनाव आम जनता की मूल समस्याओं से जुड़ा होता है। बावजूद इसके, शहर में गुरुवार को महज 45 फीसदी मतदान से कई सवाल खड़ें हो गए हैं। शहर के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालत यह रही कि पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर वोटर्स का इंतजार करती रहीं। खास बात यह है कि 2017 के निकाय चुनाव से अब तक 1 लाख 76हजार 689 मतदाता बढ़ चुके हैं्र। फिर मतदान पिछली बार की तुलना में दो फीसदी कम हुआ। मतदान के प्रति कम होते रूझान के कई कारण माने जा रहे हैं।वोटर लिस्ट में खामी


हालत यह रही कि लोग पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे, तो पता चला कि उनका वोट ही नहीं है। ऐसे में वोटर ने कई पोलिंग बूथों पर हंगामा किया। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और शहरी मतदाताओं में उदासीनता के चलते 50.01 प्रतिशत (जिले का प्रतिशत) वोट ही पड़े। गांव में दिखा उत्साह

एक ओर जहां शहरी वोटर घर से नहीं निकले, तो वहीं नगर पालिका और पंचायत में लोगों का खूब उत्साह देखने को मिला। नगर निगम का वोट प्रतिशत 45.68 रहा। पिछले चुनाव की तुलना में 2.20 प्रतिशत कम मतदान हुआ। उधर, नगर पंचायत के मतदाताओं ने जरूर उत्साह दिखाया। नगर पंचायत हर्रा में 77.94 प्रतिशत मतदान हुआ। गर्मी भी रही कारण जानकारों की मानें तो गर्मी के कारण भी दोपहर में वोटर पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे। मतदान के दिन मौसम के तेवर ज्यादा तल्ख नहीं रहे। पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज जरूर की गई लेकिन यह 38 डिग्री के ङ्क्षबदु को स्पर्श नहीं कर पाया। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यही कारण मौसम को भांप कर कई लोग जो सुबह के सैर के निकले घर जाने की बजाए सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए। -------------वर्ष 2017 में महापौर पद की स्थितिप्रत्याशी पार्टी मिले मतसुनीता वर्मा बसपा 2,34,817

कांता कर्दम भाजपा 2,05,235दीपू मनोठिया सपा 47,153 ममता सूद कांग्रस 28,794


संगीता रालोद 9,175

Posted By: Inextlive