Meerut: लंबे समय से कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो निराश ना हों. इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट ईएमआई पर पुरानी कार खरीद सकते हैं. बैंक ये ऑप्शन दे रहे हैं. सेकेंड हैंड कार मार्केट में कई तरह का विकल्प हैं. आइए एक नजर डालते हैं मार्केट पर.


ट्रू वेल्यू कार शोरूममारुति के ट्रू वेल्यू से अगर आप पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कई ऑप्शन है। यहां पर पुरानी कार एक्सचेंज तो की ही जाती है साथ ही पुरानी कार लेने में आपके नाम से ही गाड़ी दी जाती है। सारी औपचारिकताएं यहां पूरी कर के ही गाड़ी दी जाएंगी। कारों को प्वाइंट्स में बांट रखा है। कोई कार देते समय 120 प्वाइंट्स चेक करके सेल की जाती है। इसके साथ ही एक साल की वारंटी, तीन सर्विस फ्री मिलती है। ट्रू वेल्यू कार शोरूम में समय-समय पर सेकेंड हैंड कार मौजूद रहती हैं। मार्केट में भी च्वाइसअगर ओपेन मार्केट से सेकेंड हैंड कार चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा घूमना पड़ेगा। क्योंकि अलग-अलग इलाकों में रेंज भी दस से बीस हजार का अंतर मिलेगा। मार्केट में सही कंडीशन की कार आपको सही दाम में मिल जाएंगी।
लोन की भी सुविधा- किसी मैकेनिक से जरूर पड़ताल करवा लें


पुरानी कार भी लोन पर ले सकते हैं। मारूति के ट्रू वैल्यू से कार लेने में महेंद्रा कोटक बैैंक और एचडीएफसी बैैंक प्रमुख हैैं। बैंक टोटल अमाउंट के 75 प्रतिशत पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं।इन बातों का रखें ख्याल- ज्यादा पुराना मॉडल खरीदने से पहले कंडीशन जरूर देख लें

- कार फस्र्ट हैंड है या सेकेंड हैंड ये भी जानना जरूरी है- कागजात आपके नाम पर हो इसका जरूर ध्यान रखें- एक्सीडेंटल गाड़ी तो नहीं है इसके लिए आरटीओ से भी पता करवा लें- कार के स्वामी और कार इंश्योरेंस के बारे में अच्छे से जानकारी करें- किसी एजेंट से कार खरीदने के बजाय खुद पुरानी कार सेल मार्केट ऑनर से से बात करें- कार की लुक के साथ ही इंजन के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें'समय-समय पर कार शोरूम में आती रहती हैं। सेकेंड हैंड कार ट्रू वेल्यू से खरीदना फायदेमंद है, क्योंकि कई सुविधाएं कंपनी देती है। 2007 से पहले के मॉडल पर कंपनी 6 महीने की वारंटी देती है। वहीं इसके बाद के मॉडल पर एक साल की वारंटी मिलती है.'- राहुल चौधरी, ट्रू वेल्यू शोरूम'सेकेंड हैंड कारों का मार्केट कभी मंदा नहीं होता है। मार्केट में देखें तो हर तरह की सेकेंड हैंड कार मिल जाएंगी। जरूरत बस थोड़ी समझदारी के साथ कार खरीदने की है.'-रोहित कुमार, जयदेव ऑटोमोबाइल्स लिस्टवेगन आर एलएक्सआई 2010- 2.90 लाख  2.50 लाखवेगन आर एलएक्सआई डूओ 2011- 3.25 लाख  2.70 लाख
वेगन आर वीएक्सआई 2011- 3.50 लाख 3 लाखऑल्टो एलएक्सआई एलपीजी फिट- 1.90 लाख 1.50 लाखऑल्टो के10 2011- 2.50 लाख 2.25 लाखऑल्टो एलएक्सआई 2010- 2 लाख 1.75 लाखस्टीम सीएनजी फिट 2006- 2 लाख 1.50 लाखस्टीम एलएक्सआई 2007- 1.90 लाख 1.30 लाखएसएक्स फोर वीएक्सआई-2007- ट्रू वेल्यू- 2.70 लाख, 2.40 लाख स्विफ्ट वीडीआई 2007-  2.80, 2.50 लाखआई 10 2007- 1.50 लाखटोयटा इटियोस- 2007- 2 लाखमहिन्द्रा स्कॉर्पियो- 4.5 लाखटाटा नैनो 2010- 80 हजारशेवर्ले बीट- 2007- 1.50 लाखशेवर्ले स्पार्क- 2007- 1.30 लाखस्रोत : ट्रू वैल्यु, ओपेन मार्केट

Posted By: Inextlive