आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर कर रहा फ्री उपचार सरकारी पैनल और आयुष्मान लाभार्थियों को मिल रहा लाभ


मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल गंगानगर मेरठ में संचालित डायलिसिस सेंटर में सरकारी पैनल और आयुष्मान लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा, गंभीर रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों की सेवा भाव के लिये प्रसिद्ध आईआईमएटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल एनएबीएच द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। सभी मानकों पर खरा उतर कर आईआईमएटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल फुली एनबीएच पांचवे एडिशन का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले चुनिंदा अस्पतालों में शामिल है। मरीजों को मिल रहा उपचार
मुख्य प्रबंधक डीके शर्मा ने बताया की मेरठ व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को फ्री डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई थी। इसके बाद से इस डायलिसिस सेंटर में मिल रही सुविधा का लाभ लेकर लोग अपनों का जीवन सुरक्षित करते हैं।डायलिसिस सेंटर में सरकारी पैनल और आयुष्मान लाभार्थियों का फ्री उपचार किया जा रहा है। इन मरीजों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि मरीजों की सेवा करने की भावना मन में लेकर शुरू किए गए आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने कोरोना काल में भी मरीजों को उत्कृष्ट उपचार दिया था। हॉस्पिटल द्वारा मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने कहाकि आईआईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में उच्च कोटि के चिकित्सक मरीजों को श्रेष्ठ उपचार देकर स्वस्थ करते हैं। यहां संचालित डायलिसिस सेंटर रोगियों का उपचार करने के साथ उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करता है।

Posted By: Inextlive