अब बनारस आने वाले सैलानियों को नहीं होगी कैश की किल्लत अभी तक शहर में विभिन्न बैंकों की लगी हैं 744 एटीएम

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में हर महीने लाखों की तादात में सैलानी देश-विदेश से आते हैैं। काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप में आने के बाद एकाएक देसी सैलानियों और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं, एशिया से सारनाथ बौद्ध विहार, यूरोप और अन्य महाद्वीप से टूरिस्ट सैर-सपाटा का आनंद लेने यहां आते है। बनारस में अचानक से बढ़े सैलानियों को कैश किल्लत नहीं हो इसके लिए छह महीने में करीब 100 एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) और लगाए जाएंगे। इससे बनारस में एटीएम की संख्या बढ़कर 844 हो जाएगी। ये एटीएम शहर के गोदौलिया, मलदहिया, मैदागिन, अस्सी, लंका, भदैनी, कैंट, बनारस स्टेशन, सारनाथ, पहडिय़ा, सिगरा, बीएचयू एरिया और दश्वामेध समेत कई टूरिस्ट मूममेंट वाले एरिया में लगाया जाएगा। फिलवक्त बनारस में 744 एटीएम हैैं।

हॉलीडे सीजन में कैश की कमी

बनारस में वर्ष के बारह महीने सैलानियों के आने का सिलसिला चलता है। इसमें होली, दशहरा, बुद्ध पूर्णिमा, दीपावली, देव दीपावली, क्रिसमस, न्यू ईयर और महाशिवरात्रि आदि मौके पर शहर में लाखों-लाख की तादात में सैलानी आते हैैं। इससे शहर में कैश-करेंसी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में 100 और एटीएम के लग जाने से नागरिकों समेत टूरिस्टों को भी लाभ मिलेगा।

सैलानी व नागरिकों को भी मिलेगी राहत

एटीएम की संख्या के लिहाजा से देशभर में 28,540 एटीएम के साथ पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर और 23,046 एटीएम के साथ यूपी तीसरे पायदान पर काबिज है। कभी-कभी होता ये है कि कई एटीएम में कैश ही नहीं रहता या कैश लोड होने के तीन-चार घंटे में ही एटीएम खाली हो जाता है। इस क्रम में बनारस में 100 की संख्या में एटीएम मशीन के लग जाने से सैलानियों के साथ आम नागरिकों को भी आर्थिक लेनदेन में राहत मिलने वाली है।

एटीएम की संख्या में बनारस की रैैंक

रैैंक सिटी एटीएम की संख्या

1 लखनऊ 1963

2 गौतम बुद्ध नगर 1306

3 गाजियाबाद 1104

4 कानपुर 1041

5 प्रयागराज 756

6 वाराणसी 744

जनवरी से मार्च तक ज्यादा प्रेशर

बनारस की आर्थिक गतिविधियों की बात करें तो नवंबर में दीपावली के बाद न्यू ईयर, मकर संक्राति, रिपब्लिक डे, महाशिरात्रि और होली समेत कई अन्य मौके पर शहर में देसी-विदेशी सैलानियों की तादात दस लाख के पार चली जाती है। काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप भी बड़े तादात में सैलानियों को आकर्षित करने में सफल हो रहा है। वहीं, वर्ष भर सारनाथ बुद्ध स्थली सैर और पूजा करने एशिया से हर महीने 50 हजार से अधिक टूरिस्ट आते हैैं।

बनारस आने वाले सैलानियों की संख्या

वर्ष संख्या

2018 64,45,160

2019 67,97,775

2020 88,93,239

2021 30,78,479

2022-29 मार्च तक - 47 लाख से अधिक

Posted By: Inextlive