क्वींस कालेज स्थित आनलाइन जिला कंट्रोल रूम में मुस्तैद दिखे शिक्षा विभाग के इंप्लाई क्वेश्चन पेपर व आंसर सीट की भी सीसीटीवी से हो रही निगरानी बनी हैं पांच उडऩदस्ता टीमें एग्जाम में नकल रोकने के लिए तैनात किए गए हैं कुल चार नोडल अफसर पल-पल पर कैमरे की नजर

वाराणसी (ब्यूरो)यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम की शुरूआत गुरुवार से हो गई है। इस दौरान क्विंस कॉलेज में बनाए गए जिला कंट्रोल रूम से पूरे जिले के एग्जाम सेंटर्स पर निगरानी रखी जा रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम गुरुवार को कंट्रोल रूम का रियलिटी चेक करने पहुंची तो सभी कर्मचारी अपने कार्य में मुस्तैद नजर आए। गौरतलब हो कि बुधवार को यहां दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की रियलिटी चेक में कई कमियां मिली थीं.

जिले में बोर्ड एग्जाम के लिए 131 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। राजकीय क्वींस कालेज में जिले के सभी 131 सेंटर्स की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहीं से सभी सेंटर्स को क्वेश्चन पेपर और आंसर सीट भेजी जाती है और एग्जाम के बाद जमा भी की जाती है। इसके साथ ही यहां भी एग्जाम सेंटर बना है, जिसमें दोनों पालियों में एग्जाम हो रहा है।

तीसरी आंख से निगरानी

क्वींस कालेज में तैनात कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने में लगे हैं। क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट को सेफ लॉकर रूम में रखा जा रहा है। इन्हें डीआईओएस की मौजूदगी में ही निकाला और वापस रखा जा रहा है। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है.

हाल में खुलेगी बुकलेट

क्वैश्चन पेपर बुकलेट को एग्जाम हाल में खोलने की गाइडलाइन जारी की गई है। यही नहीं कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षा हाल में मौजूद किन्ही दो छात्रों से बुकलेट के कवर पर सिग्नेचर कराने का निर्देश भी है। ताकि पेपर आउट होने का खतरा ना रहे.

एक्टिव कंट्रोल रूम

जिले के सभी 131 एग्जाम सेंटर्स पर हर कमरे में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। उन सभी कमरों की निगरानी क्वींस कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से की जा रही है। एग्जाम के दौरान कर्मचारी लगातार टीवी स्क्रीन पर नजरे गड़ाए नजर आए ताकि कहीं नकल की संभावना दिखे तो तत्काल अफसरों को सूचना दी जा सके। इस कार्य में शिक्षा विभाग की ओर से कुल 24 मेम्बर्स की टीम लगाई गई है। ये सिफ्टवार ड्यूटी कर 24 घंटे सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर रहे हैं.

उडऩदस्ता टीम एक्टिव

सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पांच उडऩदस्ता टीमें बनाई गई हैं। ये एग्जाम के दौरान लगातार चक्रमण करने के साथ एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण भी कर रही हैं। किसी भी सेंटर पर कोई समस्या सामने आने पर ये कंट्रोल रुम में तैनात नोडल अफसर को सूचित करते हैं। टीम नोडल अफसर के निर्देश पर एक्शन भी लेती है.

कुछ सेंटर्स पर रही समस्या

परीक्षा के पहले ही दिन बीच-बीच में करीब आधा दर्जन केंद्र कंट्रोल रूम के कंट्रोल से बाहर होते रहे। यह हाल दोनों पालियों की परीक्षा में रहा। इसे लेकर लखनऊ स्थित राज्य कंट्रोल रूम का फोन भी बनारस में घनघनाता रहा। कंट्रोल रूप फोन जाते ही पांच से दस मिनट के भीतर केंद्र नेटवर्क में आ गए। इसके पीछे नेटवर्क तो ही कही सर्वर का रोड़ा बताया जा रहा है.

आज एग्जाम का पहला दिन है। हमारी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने में लगी हुई है। थोड़ी बहुत टेक्निकल समस्या आ रही है, उसे हम टेक्निकल टीम की मदद से तत्काल दूर कर रहे हैं। हमारी तरफ से नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं, जो सभी सेंटर्स का औचक निरीक्षण कर निगरानी कर रहे हैं।

मनोज सिंह, जिला सहायक परीक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive