वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के लोगों में आम धारणा है कि सरकारी विद्यालयों की तुलना में प्राइवेट विद्यालयों में अच्छी शिक्षा मिलती है लेकिन जनपद के कुछ ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जो समय -समय पर अपनी उपयोगिता सिद्ध करते रहें हैंमेंहनगर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय घटिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 25 अप्रैल को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2024 -25 में विद्यालय के 19 छात्र चयनित हुएविद्यालय के छात्र ने जिले में पहला स्थान हासिल किया, वहीं पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ हैबीते वर्ष भी विद्यालय के 16 छात्रों का चयन हुआ थाइसके कारण जिले में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान था। 15 मार्च को ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा 2024 के जूनियर संवर्ग के तीनों कक्षाओं में प्रथम स्थान पर इसी विद्यालय के छात्र रहेपरिणाम यह रहा कि कक्षा आठ में पूरे ब्लाक में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चिराग यादव, प्रियेश चौहान तथा प्रवीण रहेकक्षा सात में प्रभात यादव प्रथम तथा अनुराग सरोज द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा छह में सृष्टि शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं.

---

205 छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय घटिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल चार अध्यापक तथा तीन अनुदेशक कार्यरत हैं हालांकि कक्षा छह में अभी निरंतर प्रवेश जारी हैमानक के अनुसार शिक्षकों की कमी प्रगति में आड़े आ रही हैविज्ञान शिक्षक के रूप में तो हीरालाल यादव हैं परंतु गणित शिक्षक नहीं हैंइस कमी को हीरालाल यादव अतिरि1त समय देकर पूरा करने का प्रयास करते हैंविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक माधव सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की सफलता में विद्यालय के सहायक अध्यापक तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष वकील मौर्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

----

180 अंकों में से 164 अंक पाकर पूरे प्रदेश में दूसरा तथा जिले में पहला स्थान बनाने वाले छात्र चिराग यादव ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व माता-पिता को दियाउधर खंड शिक्षा अधिकारी मेंहनगर रविकेश कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के जनपद तथा प्रदेश में स्थान बनाने से पूरे ब्लाक का सम्मान बढ़ा है .