उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजएट टीचर (पीजीटी) परीक्षा बुधवार को भी दो पालियों में हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में परीक्षार्थियों की 72.64 फीसद उपस्थिति रही। 1500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.प्रथम पाली में नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत व द्वितीय पाली में अंग्रेजी, कृषि, शिक्षा शास्त्र, कला सैन्य विज्ञान व गृह विज्ञान की परीक्षा थी। डीआइओएस डा। विनोद कुमार राय ने बताया कि प्रथम पाली में सात व द्वितीय पाली में चार केंद्रों पर पीजीटी की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 4726 अभ्यर्थियों में से 1011 गैरहाजिर रहे। वहीं परीक्षा में 3115 अभ्यर्थी सम्मलित हुए। जबकि द्वितीय पाली में पंजीकृत 2952 में से 2463 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में 489 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में 78.60 व द्वितीय पाली में 83.43 फीसद उपस्थिति रही। उन्होंने दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से होने का दावा किया।

Posted By: Inextlive