काला कोट पहनकर लोगों को कर रहे थे गुमराह फोटो खींचे गए चेतावनी देकर छोड़ा गया बार एसोसिएशन ने बनाई टीम चलेगा अभियान

यूपी के कई शहरों में एक-दो फर्जी वकील मिलने के मामले तो सामने आए हैं मगर सोमवार को वाराणसी कचहरी में 50 फर्जी वकील पकड़े गए। ये लोग वकालत के छोटे-मोटे काम के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। पिछले दिनों कई मामले सामने आने के बाद बनारस बार एसोसिएशन ने खुद अभियान चलाकर इन जालसाजों को पकड़ा। जब फर्जी वकील बेनकाब हुए तो मिन्नतें करने लगे। उनके फोटो खींचे गए, नाम-पता नोट किया गया और दोबारा कचहरी में न घुसने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। यदि ये दोबारा कचहरी में पकड़े गए तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

लगातार मिल रही थीं शिकायतें

बनारस बार एसोसिएशन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कचहरी में फर्जी वकीलों ने ठिकाना बना लिया है। बिना रजिस्ट्रेशन के काले कोट पहनकर ये लोग आते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं। इन लोगों की घेराबंदी के लिए अभियान चलाने को बार एसोसिएशन ने 20 वकीलों की टीम बनाई है। सोमवार से कचहरी परिसर में अभियान शुरू किया गया। काले कोट पहने अनजान चेहरों से पूछताछ शुरू हुई। उनसे वकालत रजिस्ट्रेशन का प्रमाणपत्र और आई कार्ड मांगे गए। अभियान के पहले ही दिन 50 से अधिक फर्जी वकील कचहरी में मिले.

कौन हैं पकड़े गए लोग

बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए फर्जी वकीलों की जांच में पता चला कि इनमें युवाओं के साथ उम्रदराज लोग भी हैं। जो युवा मिले, उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग संस्थानों के लॉ स्टूडेंट हैं। उम्रदराज लोग ऐसे निकले, जो किसी वकील के मुंशी थे या कोई और काम करते थे। अब अपने को वकील के रूप में पेश करने लगे। इसी तरह कई लोग अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। कई लोग तो ठगी के मकसद से आ रहे हैं। इन लोगों के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। कुछ लोग कहने लगे कि वह यहां फलां वकील के यहां जूनियरशिप में आए हैं। युवाओं में लड़कियों की संख्या ज्यादा निकली। पकड़े जाने के बाद सभी शर्मिंदगी दर्शाकर कार्रवाई न करने की गुहार लगाने लगे.

फर्जी वकीलों की बन रही लिस्ट

टीम ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इनके नाम-पते के साथ लिस्ट बनाई गई है। फोटो खींचे गए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कचहरी में मिले तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान लगातार चलेगा। महामंत्री ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य काले कोट को बदनाम कर रहे फर्जी वकीलों को कचहरी से बाहर करना है। उन्होंने वकीलों से भी आह्वान किया है कि काले कोट और बैज के बगैर अदालतों में न जाएं। जांच टीम में अधिवक्ता नूर फात्मा, पीएन राय, ओमशंकर श्रीवास्तव, माधुरी सिंह, रितू पटेल, सुधा श्रीवास्तव, यामिनी शर्मा आदि शामिल हैं.

क्या काम कर रहे हैं जालसाज

फर्जी वकील कचहरी परिसर में यहां-वहां ठिकाना बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केवल अदालत में जिरह को छोड़कर अन्य काम वकील बनकर ले लेते हैं। मुख्य रूप से वकालतनामा तैयार करना, हलफनामा बनवाना, किसी भी तरह का प्रमाणपत्र बनवाना, किसी केस की तारीख लेना, चालान आदि के काम करवाना शामिल हैं। कई शिकायतें तो ऐसी भी मिलीं कि वकीलों के पीछे-पीछे अंदर तक पहुंच जाते हैं। जब कोई सीनियर वकील इन अनजान चेहरों को देखता है तो शक होने लगता है। इनमें कोई कुछ महीनों, कोई एक-दो साल तो कोई लंबे समय से यह काम कर रहा है.

आजीवन कारावास तक हो सकता है

बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि इस तरह के मामलों में धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान हैं। फर्जी वकील के मामले में भारी जुर्माने के साथ आजीवन कारावास तक हो सकता है.

वाराणसी कचहरी में जो लोग यूपी बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराए बगैर काला कोट पहने नजर आएंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के हवाले करने के साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा.

प्रदीप कुमार राय, महामंत्री, बनारस बार एसोसिएशन

Posted By: Inextlive