-सभी कैटगरी में यूनिवर्सिटी रहा अव्वल

VARANASI

बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में मेजबान बीएचयू का दबदबा रहा। लगभग सभी वगरें में बीएचयू के विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित पुष्पों, गमलों को पहला स्थान हासिल हुआ। पुष्प प्रदर्शनी आयोजन के सचिव प्रो। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में गुलदावदी के गमलों एवं फूलों के संग्रह अन्तर्गत सभी वर्गो में गाडर्ेंन इंचार्ज, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, बीएचयू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कोलियस एवं रंगीन पत्तियों के समूह तथा गुलदावदी के कटे फूलों में गार्डेन इंचार्ज, केंद्रीय पौधशाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुलाब के कटे फूल में श्यामजी पटेल, हेरिटेज मेडिकल कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर गुलाब किंग ऑफ दी गार्डेन इंचार्ज, राजकीय सार्वजनिक उद्यान, सर्किट हाउस ने प्राप्त किया। पुष्प प्रदर्शनी का सबसे सुंदर द्वितीय गुलाब क्वीन ऑफ दी तेजनाथ वर्मा कमच्छा ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी का सबसे सुंदर तृतीय गुलाब प्रिंस ऑफ दी सुरेश पटेल, सरकारीपुरा, मंडुवाडीह को मिला1 इसी प्रकार प्रदर्शनी का सबसे सुंदर चतुर्थ गुलाब प्रिंसेस आफ दी मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद, कैंट वाराणसी ने प्राप्त किया। आचार्य नरेन्द्र देव कप (शाकभाजी) के लिए गार्डेन इंचार्ज, कोचीन हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अपना कब्जा जमाया। संपूर्ण प्रदर्शनी का विजेता गार्डेन इंचार्ज, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, बीएचयू रहा जिसने 14 प्रथम, 11 द्वितीय, 12 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बीएचयू शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। गार्डेन इंचार्ज, कोचीन हाउस, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने 16 प्रथम पुरस्कार, 07 द्वितीय तथा 07 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय कप पर अपना कब्जा जमा लिया। इसी प्रकार केंद्रीय पौधशाला, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने 08 प्रथम, 17 द्वितीय तथा 05 तृतीय पुरस्कार पाकर तीसरे स्थान पर रहा।

Posted By: Inextlive