- यूनीसेफ के पहले मॉडल यूनिट का हुआ इनॉगरेशन

-डिस्ट्रिक्ट महिला हॉस्पिटल में भी जल्द होगी सुविधा: अनुप्रिया पटेल

VARANASI

नवजात शिशुओं को संजीवनी देने के लिए बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में यूनीसेफ की ओर से बने प्रदेश के पहले मॉडल एसएनसीयू (सिक न्यूबार्न केयर यूनिट) की शुरूआत की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीएचयू में शनिवार को यूनिट का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर डिस्ट्रिक्ट के महिला हॉस्पिटल में एसएनसीयू खुलेगी। बताया कि प्रदेश में 7फ् और एसएनसीयू बन रही हैं, 7ब्वीं यूनिट बीएचयू में बनी है, इस मॉडल यूनिट का सबसे पहले इनॉगरेशन किया गया है। पांच और यूनिट बनने वाली हैं। अनुप्रिया ने इससे पहले यहीं पर बने स्टेट रिसोर्स एसएनसीयू सेंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की यूनिट से नवजातों की मृत्युदर में कमी आएगी, मुफ्त इलाज होगा। अध्यक्षता वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी ने की।

मानी सुरक्षा में चूक

बीएचयू में मीडिया से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एसेंबली में विस्फोटक सामग्री मिलना गंभीर मामला है। कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक व लापरवाही हुई है। यह घटना गंभीर साजिश के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि एनआईए से जांच होने के बाद सारे तथ्य सामने आ जाएंगे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive