नवरात्र खत्म होते ही रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही प्याज की कीमत व्यापारी कालाबाजारी और माल स्टोर कर बढ़ा रहे भाव सप्ताह पहले तक 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था अब वो 75-80 रुपये किलो बिक रहा


वाराणसी (ब्यूरो)अभी महंगे टमाटर के बोझ से लोग पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि प्याज की कीमत ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया। नवरात्र खत्म होते ही प्याज की कीमत रॉकेट की रफ्तार से भागने लगी है। जो प्याज एक सप्ताह पहले तक 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था अब वो 75-80 रुपये किलो बिक रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में प्याज की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी। प्याज की बढ़ी कीमत से लोगों में एक बार फिर नाराजगी बढऩे लगी है.

बढ़ा दी है टेंशन

लोगों का कहना है कि लंबे समय तक टमाटर के बढ़ी कीमत की वजह से घर का बजट बिगाड़ गया था, जो अब तक ठीक भी नहीं हो सका। ऐसे अब में प्याज की बढ़ी कीमत ने लोगों की एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। लगातार प्याज के दाम बढऩे से भोजन की थाली से प्याज की मात्रा कम हो गई है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों लोगों मे इसके रेट को अफोर्ड करना भी मुश्किल हो जाएगा.

सब्जी मंडी में 70 के भाव से बिक रहा

पहडिय़ा, कमच्छा, चनुआसट्टी, सुंदरपुर और राजा तालाब सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें रविवार को 70 रुपए किलो तक पहुंच गई है। इसका असर फुटकर विक्रेताओं पर पड़ रहा है। जिससे वे 80 रुपये किलो की दर से प्याज बेच रहे हैं। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से ठेले पर सब्जी बेचने वालों ने प्याज रखना तक बंद कर दिया है, जिस कारण खरीदारों को भी दिक्कत हो रही है। डोर टू डोर सब्जी बेचने वालों की माने तो प्याज महंगा होने से खरीदारों से रोज किचकिच को रही। जब रेट कम था तो काफी मात्रा में प्याज लेकर चलते थे, लेकिन महंगा होने से पूंजी डिसबैंलेंस हो गई है। इसलिए लाना ही बंद कर दिया है। वहीं फुटकर सब्जी विक्रेता पप्पू सोनकर ने बताया कि इस समय मंडी में माल पहले से थोड़ा कम आ रहा है। पांच किलो प्याज के भाव 380 तक पहुंच गया है। जो दो दिन पहले 320 रुपये था। इससे एक दिन पहले 250 रुपये और उससे पहले 180, 160 रुपये प्रति पांच किलो था।

100 रुपये तक पहुंच सकता है रेट

सुंदरपुर सब्जी मंडी के राजू सोनकर ने बताया कि नवरात्रि से पहले प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलो के बीच में थीं। लेकिन नवरात्रि खत्म होने के बाद एक दम 50, 70 रुपये किलो तक पहुंच गई है। हम फुटकर में 80 रुपये किलो बेच रहे हैं। उन्होंनेे बताया कि अगर ऐसा रहेगा तो प्याज 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएगा। प्याज ही नहीं टमाटर के दाम एक बार फिर बढऩे लगे हैं। टमाट पहले 20, 30 रुपये तक मिलता था। लेकिन इधर 40,50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

क्यों बढ़ रही प्याज की कीमत

सब्जी विक्रेताओं की मानें तो बाजार में प्याज की बहुत ज्यादा कमी नहीं है। नवरात्र से पहले ही कालाबाजारी करने के लिए भारी मात्रा में बड़े व्यापारियों ने प्याज का स्टॉक कर लिया है। क्योंकि ऐसे व्यापारियों को पहले से अंदेशा था कि नवरात्र के बाद प्याज का रेट भागेगा। अब इसका असर बाजार में देखने को मिलने लगा है। अगले महीने नवंबर-दिसंबर तक बाजार में नया माल आ जाएगा। नए माल के आने तक प्याज की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि एक बात ये भी है कि नासिक से आने वाले प्याज की आमद थोड़ी कम हुई है। पहले जहां नासिक से डेली 20 ट्रक प्याज आता था, वो अब 15 ट्रक ही आ रहा है। इसकी वजह से भी कीमत बढ़ रही है।

सरकार की कोशिशों के बाद भी प्याज की कीमत नियंत्रित नहीं हो पा रही है। दिवाली से पहले प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों के घर के बजट पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि चुनावों को देखते हुए सरकार प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाएगी.

सुनील सोनकर, व्यापारी, पहडिय़ा मंडी

नवरात्र के पहले तक प्याज की कीमत सामान्य थी। नवरात्रि खत्म होते ही कीमत रॉकेट की रफ्तार से भागने लगी है। एक सप्ताह पहले तक 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब वो 75-80 रुपये किलो बिक रहा है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में यह रेट 100 रुपये के पार पहुंच जाएगा.

राकेश जायसवाल, व्यापारी, सुंदरपुर मंडी

Posted By: Inextlive