रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही स्टूडेंट अपने-अपने स्कूल पहुंचे जहां पर उन्होंने टीचर्स के साथ अपने रिजल्ट को देखा


वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को अचानक रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद सीबीएसई स्टूडेंट के बीच रिजल्ट देखने को लेकर उत्सुकता छा गई। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सीबीएसई ट्रेंड करने लगा। रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही स्टूडेंट अपने-अपने स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने टीचर्स के साथ अपने रिजल्ट को देखा। पहले कक्षा 12 और उसके तकरीबन 2 घंटे बाद कक्षा 10 के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गए। नतीजा देखकर मेधावियों के चेहरे खिल गए.

शांभवी व रचिता ने रचा इतिहास

सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सनबीम समूह के सभी विद्यालयों सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, सारनाथ, वरुणा एवं सनसिटी के मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी योग्यता का परिचय देते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सनबीम लहरतारा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा। दीपक मधोक ने बताया कि 10वीं सनबीम भगवानपुर की शांभवी त्रिपाठी ने 98.6, रचिता पांडा ने 98.2, अनुश्री ने 98, लहरतारा की आर्या सिन्हा ने 98 प्रतिशत अंक पाया है। वहीं 12वीं में सनबीम स्कूल वरुणा की पावनि अग्रवाल (मानविकी वर्ग) ने 98.6 प्रतिशत, भगवानपुर के ऋषभ ङ्क्षसह (जीव विज्ञान) ने 98.4 प्रतिशत, सुमित कुमार गुप्ता (गणित) ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर समूह का मान बढ़ाया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष भारती मधोक, निदेशिका अमृता बर्मन, सहनिदेशिका प्रतिमा गुप्ता, मानद निदेशक हर्ष मधोक, डीन एकेडेमिक्स आदित्य चौधरी, सीओओ संदीप मुखर्जी, आशीष राय, प्रेरणा शर्मा, परवीन कैसर, डा। अनुपमा मिश्रा, अर्चना ङ्क्षसह, तनुजा ङ्क्षसह उपस्थित रहीं.

सनबीम एकेडमी ने लहराया परचम

सनबीम एकेडमी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 12वीं बोर्ड में 38 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की कामर्स वर्ग की स्नेहा कुमारी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एवं कक्षा 10वीं की प्रत्यक्षा अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। 10वीं में 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। एडमिनिस्ट्रेटर डा। निशांत सिंह ने बताया कि 10वीं में अविनाश श्रीवास्तव ने 95.2 प्रतिशत, अराध्य मिश्रा ने 95 प्रतिशत, शुभम पांडेय ने 94.6 व हर्षिता श्रीवास्तव ने 94 प्रतिशत अंक पाए हैं। 12वीं में साहिल कुमार यादव ने मानविकी में 97.4 प्रतिशत, सत्यम राज ने 97.2 प्रतिशत, श्रेया मिश्रा ने पीबीसी में 96.4 प्रतिशत, नव्या वर्मा ने कामर्स में 96.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल मान बढ़ाया है.

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल शिखर पर

दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हर साल की तरह इस बार भी सौ प्रतिशत रहा। 10वीं में वाणिज्य वर्ग मे कौस्तव खेमका ने 98.8 परसेंट लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। लेखाशास्त्र में 100, मथेमटिक्स स्कोर-99 अर्जित कर जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। अरिहंत जैन 98.4 परसेंट और दिशा लट्ट 97.8 परसेंट अंक अर्जित कर फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड रैैंक प्राप्त की। वाणिज्य वर्ग में 24 छात्रों ने 95 परसेंट से अधिक और 53 छात्रों ने 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग में ओजस्वी गुप्ता 96.6 परसेंट अंक अर्जित कर फस्र्ट और खुशी गुप्ता 96.2 परसेंट अंक अर्जित कर सेकेंड स्थान पर रही। विज्ञान वर्ग में 13 छात्रों ने 95 परसेंट से अधिक और 21 छात्रों ने 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.

सूबे में अव्वल रहे डीपीएस के बच्चे

डीपीएस स्कूल के 10वीं के छात्र आर्यन दूबे ने 97.8 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र अविरल आनंद ने 96.8 परसेंट अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा मुस्कान ने 96.6 परसेंट अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा.

जीवनदीप स्कूल के स्टूडेंट चमके

जीवनदीप पब्लिक स्कूल बड़ालालपुर में 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में कला वर्ग में भरत भूषण रथ 97.6 परसेंट, विज्ञान वर्ग के आयुष सिंह 93.6 परसेंट अंक तथा वाणिज्य वर्ग में गौरी सिंह ने 91.6 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में प्रशांत श्रीवास्तव ने 95.6 परसेंट प्राप्त कर प्रथम स्थान, सृष्टि रघुवंशी ने 93.8 परसेंट अंक प्राप्त कर दूसरा तथा जागृति उपाध्याय ने 93 परसेंट अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

जैपुरिया स्कूल का शानदार प्रदर्शन

जैपुरिया स्कूल बाबतपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में सेठ एमआर जैपुरिया बाबतपुर कैंपस के छात्र अब्दुल्ला अंसारी ने 97.4 परसेंट के साथ फस्र्ट रैैंक प्राप्त किया। छात्रा भूमिका अग्रवाल ने 97 परसेंट के साथ सेकंड और सत्य विनायक सिंह ने 96.4 परसेंट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 12 में दर्शिका गुप्ता ने 98.8 परसेंट लाकर फस्र्ट रैैंक प्राप्त किया। तेजस्वी कुमारी कनूपुरी 97 परसेंट के साथ सेकेंड और श्रेजल अग्रहरी ने 97 परसेंट लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

जय पब्लिक स्कूल का बेहतर रहा प्रदर्शन

जय पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग की सृष्टि सिंह 93 परसेंट, जैसमीन सिंह 90 परसेंट व रिया कुमारी 88.4 परसेंट लाकर फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड रैैंक पर रहीं। वहीं कॉमर्स ग्रुप में प्रतीक सिंह 87.6 परसेंट लाकर अव्वल रहे। 10वी के नतीजे में रोशन आर्या 92.2 परसेंट, पीयूष वर्मा 91.8 परसेंट व नेहा यादव ने 89.4 परसेंट लाकर विद्यालय में फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड रैैंक प्राप्त की.

रिजल्ट ने बढ़ाया संस्थान का मान

लिटिल फ्लॉवर हाउस के क्लास 10 में रोशनी गुप्ता और अभिषेक तिवारी ने 97.4 परसेंट, सतायम वशिष्ठा ने 97.2 परसेंट अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। 71 स्टूडेंट ने 90 परसेंट व उससे अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं के एग्जाम में विज्ञान वर्ग के अंकित मौर्या ने 97.4 परसेंट अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 35 छात्र-छात्राओं ने 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए.

Posted By: Inextlive